उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया’ के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी मस्जिद कमेटियों से रमजान के दूसरे जुमे की नमाज का वक्त बढ़ाकर दो बजे करने की अपील की है। बता दें कि 14 मार्च को होली है और रमजान महीने दूसरा जुमा है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौलाना ने लखनऊ ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय दोपहर 12:45 बजे से बढ़ा कर दोपहर दो बजे करने की घोषणा की।
इस बीच बरेली में ‘ऑल इंडिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने प्रदेश की मस्जिदों के इमामों से अपील की है कि होली वाले दिन जुमे की नमाज़ का वक्त 2:30 बजे रखा जाए।
इससे पहले लखनऊ में फरंगी महली ने जुमे की नमाज का परामर्श जारी करते हुए कहा, ‘‘जुमे की नमाज मुसलमानों की अहम जमात है। दोपहर करीब एक बजे तक होली खेली जाती है। जिन मस्जिदों में जुमे की नमाज 12:30 से एक बजे के बीच होती है, वहां पर नमाज का वक्त दोपहर दो बजे का कर लें।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुसलमान जुमे की नमाज पढ़ने दूर की मस्जिद में न जाएं। अपने मोहल्ले की मस्जिद में ही नमाज अदा करें।’’
Published: undefined
फरंगी महली ने उम्मीद जताई कि इस पहल से हमारी गंगा जमुनी सभ्यता, राष्ट्रीय एकता, आपसी भाईचारा को बढ़ावा हासिल होगा। उन्होंने यह सुझाव भी दिया, ‘‘14 मार्च को छुट्टी का दिन होगा। इसलिए मुसलमानों को यह सलाह दी जाती है कि वे अपनी नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज अदा कर लें। किसी भी प्रकार की यात्रा से बचें। ताकि, किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।’’
बरेली में मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने एक बयान में कहा, ‘‘ रमज़ान के पवित्र महीने को सब्र के साथ गुजारें।’’ मौलाना बरेलवी ने पूरे प्रदेश की मस्जिदों के इमामों और मुतवल्लियों से अपील की, ‘‘ होली और जुमा एक ही दिन है। जुमे की नमाजे विभिन्न मस्जिदों में अलग अलग समय पर होती है, वो इलाके जहां पर मिली जुली आबादी है उन इलाकों की मस्जिदों में जुमे की नमाज़ का समय 2:30 बजे रख लें, और वो इलाके जो मुस्लिम बहुल है वहां मस्जिदों का समय बदलने की जरूरत नहीं। हर शहर के उलमा और इमाम इन बातों पर खासतौर पर ध्यान दें।’’
उन्होंने कहा, ‘‘होली वाले दिन मुसलमान सिर्फ 3-4 घंटा सड़कों और गलीयो पर न निकले, और अगर कही जरूरी काम से जाना भी है तो उसमें बहुत एहतियात बरतें। अगर कोई बच्चा या न समझ व्यक्ति रंग डाल देता है तो उससे उलझनें की जरूरत नहीं है...इस तरह के रंगों के पानी से कपड़ा नापाक नहीa होता है।’’
Published: undefined
इस बीच होली के त्यौहार और रमजान माह में शांति सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को संभल कोतवाली पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनुज चौधरी ने कहा था कि यदि किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म भ्रष्ट होता है तो वह उस दिन घर से ना निकले। शांति समिति की बैठक में सीओ ने दोनों समुदायों के लोगों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने का आग्रह किया।
शांति समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सीओ चौधरी ने कहा, ‘‘जिस प्रकार से मुस्लिम बेसब्री से ईद का इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली की प्रतीक्षा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि होली साल में एक दिन आती है जबकि जुमा साल में 52 बार आता है।
Published: undefined
सीओ के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता शरवेंद्र बिक्रम सिंह ने कहा था, ‘‘मुख्यमंत्री की नजरों में बने रहने के लिए अधिकारी उनकी बातों की नकल कर रहे हैं। ऐसे बयान देने वालों और खुलेआम पक्षपात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। यह निंदनीय है और अधिकारियों को भाजपा के एजेंट की तरह काम नहीं करना चाहिए।’’
पुलिस अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस मीडिया कमेटी के उपाध्यक्ष मनीष हिंदवी ने कहा था, ‘‘कोई भी अधिकारी, चाहे वह कोई भी हो, उसे धर्मनिरपेक्ष होना चाहिए, तभी इस देश में शासन ठीक से चल सकता है। अन्यथा, इससे अराजकता फैल जाएगी।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined