हालात

उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटा, रिहायशी इलाकों में बाढ़ आई, भारी नुकसान की आशंका

सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर कहा कि नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही डीएम को राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।

उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटा, रिहायशी इलाकों में बाढ़ आई, भारी नुकसान की आशंका
उत्तरकाशी के नौगांव में बादल फटा, रिहायशी इलाकों में बाढ़ आई, भारी नुकसान की आशंका फोटोः वीडियोग्रैब

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से रिहायशी इलाकों में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही का अंदेशा है। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत ही युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई हैं।

Published: undefined

मौके पर पहुंचे बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे बचाव दल का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। घटना के बाद, राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने पर केंद्रित है।

Published: undefined

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में कहा, "जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।"

Published: undefined

वहीं, उत्तराखंड सीएमओ कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नौगांव क्षेत्र में प्राकृतिक तबाही की पुष्टि करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने और हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: 'हाइड्रोजन बम आ रहा है...', बिहार में मतदान से ठीक पहले थोड़ी देर में राहुल गांधी की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • ,
  • कांग्रेस का पीएम मोदी पर सवाल, ट्रंप से हो रही है बात तो क्यों नहीं करते स्वीकार?

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर

  • ,
  • राहुल गांधी आज फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम', बिहार चुनाव से पहले करेंगे बड़ा खुलासा? थोड़ी देर बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • ,
  • उत्तर प्रदेश: BJP सांसद और पूर्व सांसद में दिशा की बैठक में 'सिर फुटव्वल'! हाथापाई की आई नौबत, पुलिस ने किया बीच बचाव