
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के नौगांव क्षेत्र में बादल फटने से रिहायशी इलाकों में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही का अंदेशा है। इस प्राकृतिक आपदा में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। जैसे ही जिला प्रशासन को इस घटना की सूचना मिली, तुरंत ही युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई हैं।
Published: undefined
मौके पर पहुंचे बचाव दल ने फंसे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी अपील की है कि वे बचाव दल का सहयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। घटना के बाद, राज्य सरकार ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, प्रशासन का पूरा ध्यान फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालने और उन्हें राहत सामग्री पहुंचाने पर केंद्रित है।
Published: undefined
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पोस्ट में कहा, "जनपद उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से नुकसान की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी से तत्काल वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के दल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं।"
Published: undefined
वहीं, उत्तराखंड सीएमओ कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर नौगांव क्षेत्र में प्राकृतिक तबाही की पुष्टि करते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर तुरंत पहुंचाने और हर संभव मदद में किसी भी प्रकार की देरी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए भी स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है। पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर राहत कार्य में जुटे हुए हैं और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रवाना हो गई हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined