हालात

हिमाचल में बादल फटने से तबाही! खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला, कहा- प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार कर रही बीजेपी

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से जान-माल के नुक़सान की ख़बर बेहद पीड़ादायक है। सरकार और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।’’

फाइल फोटोः विपिन
फाइल फोटोः विपिन 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हिमाचल प्रदेश में बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है और केंद्र सरकार ने पर्याप्त राशि उपलब्ध नहीं कराई।

Published: undefined

उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार को हिमाचल प्रदेश में आपदा से संबंधित बकाया राशि तत्काल प्रभाव से जारी करनी चाहिए।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है तथा 34 लापता लोगों की तलाश जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को राज्य में बादल फटने की 11 घटनाएं, अचानक बाढ़ आने की चार घटनाएं और एक बड़ा भूस्खलन हुआ। इनमें से अधिकतर घटनाएं मंडी जिले में हुईं। इन घटनाओं के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

Published: undefined

खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन से जान-माल के नुक़सान की ख़बर बेहद पीड़ादायक है। सरकार और प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य में जुटे हुए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील है कि वे जनमानस को हर संभव सहायता उपलब्ध कराएं। केंद्र सरकार से हमारी मांग है कि पिछले कुछ वर्षों से हिमाचल प्रदेश की जो आपदा संबंधी राशि बकाया है, उसे तत्काल प्रभाव से जारी किया जाए।’’

Published: undefined

खड़गे ने दावा किया, ‘‘इस वर्ष बारिश शुरू होने से पहले ही हिमाचल सरकार ने केंद्र से कुल 9,000 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की मांग की थी। 2023 की त्रासदी में कांग्रेस की राज्य सरकार ने 4,500 करोड़ रुपये की विशेष सहायता जारी की थी, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य को केवल 433 करोड़ रुपये ही दिए थे।’’

उनके अनुसार, अब हाल ही में आनन-फ़ानन में 2023 के लिए मोदी सरकार ने जो 2,000 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है, उसका श्रेय लेने में भाजपा जुटी है, पर राहत की राशि अभी लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा का हिमाचल प्रदेश के प्रति सौतेला व्यवहार है।

Published: undefined

खड़गे ने कहा, ‘‘आशा है कि इस बार के नुक़सान में बीजेपी श्रेय के बजाय मदद करेगी।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण कई लोगों की जान जाने और कइयों के लापता होने की खबर बेहद दुखद और चिंताजनक है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के सकुशल मिलने की आशा करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार और प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में जुटे हैं। प्रभावित परिवारों तक हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वे आगे बढ़कर प्रशासन का सहयोग करें।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined