जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के राजगढ़ इलाके में शनिवार को ऊपरी इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आई बाढ़ जैसी स्थिति में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि चार लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
Published: undefined
प्रशासन के मुताबिक तेज बारिश और पानी का बहाव इतना तेज था कि कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें से कुछ पूरी तरह बह गए। स्थिति गंभीर देखते हुए तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाकर अस्थायी राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है।
Published: undefined
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त टीमें भी प्रभावित इलाकों में भेजी जाएंगी।
गौरतलब है कि इससे पहले 14 अगस्त को किश्तवाड़ जिले के चिशोटी गांव में भी बादल फटने की घटना हुई थी, जिसमें कम से कम 60 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल व लापता हो गए थे। उस समय तेज फ्लैश फ्लड्स ने श्रद्धालुओं के कैंप, मकान और पुल बहा दिए थे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined