हालात

CM भजनलाल शर्मा को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जेल से रेप आरोपी ने किया फोन

बताया जा रहा है कि आरोपी पॉक्सो केस में जेल में बंद हैं। आरोपी 2022 में दौसा सेंट्रल जेल आया था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें रेप केस के आरोपी ने जेल से दी है। पुलिस ने बताया कि रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 29 साल के रिंकू ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करके सीएम को जान से मारने की धमकी दी।

Published: undefined

पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन की लोकेशन सालावास जेल में ट्रेस की। पुलिस ने बताया कि सुबह 3 बजे से 7 बजे तक जेल में गहन तलाशी अभियान चलाया गया और जेल से फोन बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की आगे जांच की जा रही है।

Published: undefined

बताया जा रहा है कि आरोपी पॉक्सो केस में जेल में बंद हैं। आरोपी 2022 में दौसा सेंट्रल जेल आया था। बता दें कि इससे पहले भी सीएम को जेल से धमकी दी गई थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान दौसा जेल के अंदर से मोबाइल बरामद हुआ था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined