हालात

कॉमनवेल्थ गेम्स LIVE: अलविदा गोल्ड कोस्ट, 2022 में बर्मिंघम में मिलेंगे

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को 66 पदक मिले हैं। 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत तीसरे स्थान पर रहा।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स संपन्न हो गया है।

राष्ट्रमंडल खेलों के समापन की तस्वीरें

प्रिंस एडवर्ड ने राष्ट्रमंडल खेलों के समापन की घोषणा की

कॉमनवेल्थ गेम्स का झंडा उतार कर गोल्ड कोस्ट के मेयर ने बर्मिंघम के मेयर को दिया

कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन समारोह जारी

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स का समापन समाहोर जारी है। लेडी लेश्र के बाद लेडी सेनिटी स्टेज पर आई हैं। फिलहाल गायकी लेडी सेनिटी परफॉर्म कर रही हैं।

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

फोटो : सोशल मीडिया

कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह की तस्वीरें

राष्ट्रमंडल खेलों का समापन समारोह

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया: पुलेला गोपीचंद

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी

कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कॉमनवेल्थ गेम्स में 26 गोल्ड मेडल जीतने और तीसरे स्थान पर रहने के लिए भारतीय टीम को बधाई। आपने हमें गौरवान्वित महसूस कराया।”

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स के समापन समारोह की तस्वीरें

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया

कॉमनवेल्थ गेम्स से लौटने पर शूटर अनीश के घर जश्न

पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी

कॉमनवेल्थ गेम्स में 66 पदक जीतने पर राष्ट्रपति ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को कुल 66 पदक मिले

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21वां कॉमनवेल्थ गेम्स खत्म हो गया है। आखिरी दिन 66 पदकों के साथ भारत ने अपने शानदार अभियान को खत्म किया। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में यह भारत का तीसरा र्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारत ने कुल 66 पदक जीते हैं, जिसमें 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। इसके साथ ही भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। अंतिम दिन भारत की झोली में एक स्वर्ण पदक समेत 7 मेडल आए।

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के बाद पुणे पहुंचीं शूटर तेजस्विनी सावंत

मुझे खुशी है कि मैने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता: मैरी कॉम

बेटी के गोल्ड मेडल जीतने पर साइना नेहवाल की मां ने खुशी जताई

बैडमिंटन: पुरुष युगल मुकाबले में भारत को मिला सिल्वर मेडल

बैडमिंटन पुरुष युगल मुकाबले में सात्विक रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला है। गोल्ड के लिए खेले गए मुकाबले में सात्विक और चिराग को इंग्लैंड के मारकस एलिस और क्रिस लैंग्रिज से हार का समान करना पड़ा है। इंग्लैंड की इस जोड़ी ने 21-13, 21-16 से मुकाबले को जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को बधाई

राष्ट्रपति ने साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को बधाई दी

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने साइना नेहवाल और पीवी सिंधु को बधाई दी

बैडमिंटन में किदाम्बी श्रीकांत ने जीता सिल्वर मेडल

बैडमिंटन के पुरुष एकल के फाइनल में किदाम्बी श्रीकांत को सिल्वर मेडल मिला है। गोल्ड मेडल के लिए खेले गए मुकाबले में श्रीकांत को 3 बार के ओलिंपिक चैंपियन मलयेशिया के ली चोंग वेई से हार का सामना करना पड़ा। पहला गेम श्रीकांत ने जीता, लेकिन दूसरे और तीसरे गेम में उन्हें हारकर गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। मैच 21-19, 14-21 और 14-21 से चोंगे वेई के पक्ष में रहा।

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

बैडमिंटन : साइना नेहवाल ने सिंधू को हराकर जीता गोल्ड मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स के 11वें यानी आखिरी दिन शटलर साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया। महिला सिंगल्स के फाइनल में साइना ने सिंधु को 21-18, 23-21 से हराया। नेहवाल और सिंधु के बीच खेला गया यह मुकाबला कांटे का रहा और 56 मिनट तक चला। साइना नेहवाल से हारने के बाद पीवी सिंधु को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। कॉमनवेल्थ गेम्स में साइना के सिंगल्स करियर का यह दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उन्होंने 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 15 Apr 2018, 9:05 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ