हालात

'वोट चोरी' के खिलाफ कांग्रेस का अभियान तेज, वीडियो जारी कर 'चुनाव आयोग' को बताया 'इलेक्शन चोरी आयोग'

कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूची में कथित धांधली के खिलाफ वीडियो जारी कर चुनाव आयोग को 'इलेक्शन चोरी आयोग' कहा है।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia 

कांग्रेस पार्टी ने मतदाता सूचियों में कथित 'धांधली' के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक वीडियो जारी है, जिसमें लोगों से इससे जुड़ने की अपील की और चुनाव आयोग को ‘इलेक्शन चोरी आयोग’ करार दिया।

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

मुख्य विपक्षी दल ने अपने विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से जो एक मिनट का वीडियो जारी है, उसमें दिखाया गया कि दो लोग एक मतदान केंद्र से बाहर निकलते हैं और वहां पहुंचे एक बुजुर्ग पुरुष और एक महिला से कहते हैं वे वापस चले जाएं, क्योंकि वो उनका वोट पहले ही डाल चुके हैं। इस वीडियो में चुनाव आयोग के लिए ‘इलेक्शन चोरी’ आयोग लिखा गया है।

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीडियो साझा करते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "मत छीनने दीजिए अपना वोट का अधिकार, सवाल कीजिए, जवाब मांगिए, इस बार। ‘वोट चोरी’ के खिलाफ आवाज उठाइए, संवैधानिक संस्थानों को भाजपा के चंगुल से छुड़ाइए।"

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "आपके वोट की चोरी...आपके अधिकारों की चोरी, आपकी पहचान की चोरी!"

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी यह वीडियो साझा कर लोगों से कांग्रेस के अभियान के साथ जुड़ने की अपील की। 

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

पिछले गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया था कि कर्नाटक में बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख से अधिक मतों की ‘चोरी’ की गई, जबकि इस संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार को 32 हजार वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा।

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Aug 2025, 1:54 PM IST