हालात

अमृतसर में अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने पर बवाल, कांग्रेस ने की घटना की निंदा, संविधान पर बताया हमला

अजय माकन ने कहा कि कल अमृतसर में जिस तरह से बाबा साहेब की पूर्ति पर हमला किया गया है, वह बहुत निंदनीय है, यह संविधान पर हमला है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

अमृतसर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य और कांग्रेस के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलेत हुए इस घटना की निंदा की है। अजय माकन ने कहा कि कल अमृतसर में जिस तरह से बाबा साहेब की पूर्ति पर हमला किया गया है, वह बहुत निंदनीय है, यह संविधान पर हमला है। आज आम आदमी पार्टी के पाप की दूसरी कड़ी है। केपीएस गिल ने 2 फरवरी 2017 को भविष्यवाणी की थी कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बनेगी तो आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।"

Published: undefined

माकन ने कहा, "पंजाब में आप सरकार ने डर का माहौल बना दिया है। रात के समय जनता क्या, पुलिस ने भी बाहर निकलना छोड़ दिया है। यह सरकार संविधान को भी नहीं मानती। आप सरकार जो राष्ट्रविरोधी है, को पंजाब और दिल्ली से उखाड़ फेंकना चाहिए। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के घोषणा पत्र पर माकन ने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल पिछले चुनावों में किए गए वादों पर बात करें।" वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आम आदमी पार्टी को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि वह कहती कुछ और करती कुछ है।

Published: undefined

इसी कड़ी में कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल देश को बर्बाद करने का मॉडल लेकर घूम रहे हैं। आज पंजाब में जो कुछ भी हो रहा है, सब आम आदमी पार्टी की देन है। पन्नू पर हमसे केस चलाने की मांग रखी थी। पन्नू ने चुनौती दी थी कि उसने 16 मिलियन डॉलर यानी 128 करोड़ का फंड दिया था, प्रचार भी किया। हिम्मत है तो हमारे खिलाफ कुछ करके दिखाओ, लेकिन न भगवंत मान ने कुछ किया और न केंद्र सरकार ने कुछ किया।

उन्होंने आगे कहा, "पंजाब में जगह-जगह खालिस्तानियों को बढ़ावा मिल रहा है। 31 दिसंबर तक पंजाब के आठ पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड अटैक हुए हैं। अब इनकी संख्या 11 हो गई है। यह ग्रेनेड ऑस्ट्रियन है और मुम्बई हमले में भी इस्तेमाल हुआ था, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न कोई प्रेसवार्ता की और न पुलिस अधिकारियों के साथ कोई बैठक ली। रात के अंधेरे में पुलिस वहां डरकर बैठने लगी है। आप सरकार के शासन में राज्य की कानून व्यवस्था के लिए खतरा पैदा हो गया है।"

Published: undefined

आपको बता दें, पंजाब के अमृतसर में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर चढ़ हथौड़े से मारने की घटना सामने आई है। इसे लेकर सियासी हंगामा मचा हुआ है। अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली हेरिटेज स्ट्रीट पर टाउन हॉल में बीआर आंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया गया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि घटना को लेकर एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया। आगे की जांच जारी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें व्यक्ति को लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग करके हथौड़ा लेकर प्रतिमा पर चढ़ते देखा जा सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined