हालात

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की, कहा- आपसी कलह में पंगु हो गई है शिंदे-बीजेपी सरकार

नाना पटोले ने कहा कि यह सब बीजेपी के सत्ता-लोलुप रवैये के कारण है। शिवसेना-एनसीपी से अलग हुए विधायक सत्ता की मलाई पाने के लिए आपस में लड़ने में व्यस्त हैं, जबकि जनता और किसान पीड़ित हैं। हालात 'अलीबाबा और 40 चोर' जैसी है और जनता का पैसा लूटा जा रहा है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की
कांग्रेस ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की फोटोः IANS

महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को राज्‍य में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करते हुए कहा कि सत्ता के भूखे सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच आपसी कलह के कारण राज्य की शिंदे-बीजेपी सरकार पूरी तरह से ठप हो गई है। नाना पटोले ने कहा कि राज्य में राजनीतिक माहौल खराब है, प्रशासन थम गया है और सरकार पंगु हो गई है, जिससे लोग पूरी तरह से भ्रमित हैं।

Published: undefined

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, "यह सब भारतीय जनता पार्टी के सत्ता-लोलुप रवैये के कारण है। शिवसेना-शिदे गुट और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अलग हुए विधायक सत्ता की मलाई पाने के लिए आपस में लड़ने में व्यस्त हैं, जबकि जनता और किसान पीड़ित हैं। पटोले ने कहा कि "हालात 'अलीबाबा और 40 चोर' जैसी है और यहां जनता का पैसा लूटा जा रहा है। हम राज्यपाल और राष्ट्रपति से हस्तक्षेप करने की अपील करते हैं।"

Published: undefined

नाना पटोले ने कहा कि बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे 'राजनीतिक तमाशा' से लोग क्षुब्‍ध हैं, जिसने राज्य और इसकी गौरवशाली परंपराओं को बदनाम किया है, जबकि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसियों से डराकर विपक्ष को कुचलने की कोशिश कर रही है। पटोले ने कहा, "आम लोगों को इन झगड़ों से कोई सरोकार नहीं है कि कौन सा विभाग किसे मिलना चाहिए। महंगाई, बेरोज़गारी जैसी ज्वलंत समस्याएं हैं और किसान गंभीर संकट का सामना कर रहे हैं, मानसून की बेरुखी के कारण कुछ हिस्सों में बुआई शुरू नहीं हुई है, जबकि अन्य क्षेत्रों में दोबारा बुआई करनी पड़ी है।''

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधानमंडल के आगामी मानसून सत्र में इन सार्वजनिक मुद्दों को उठाएगी और पिछले कुछ दिनों से यहां व्याप्त राजनीतिक अनिश्चितताओं को खत्‍म करने के लिए फिर से राष्ट्रपति शासन की मांग करेगी। पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय वडेत्तीवार ने कहा कि सरकार 'स्व-सेवा में लगे लोलुपों' से भरी हुई है, जो पीड़ित जनता या उनके कल्याण की परवाह किए बिना अधिकतम सत्ता-सुख पाने की कोशिश कर रहे हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined