हालात

कांग्रेस ने भारत में गरीबी और असमानता को लेकर विश्व बैंक की रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की, आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर...

विश्व बैंक के अप्रैल 2025 में भारत के लिए गरीबी और समानता के संक्षिप्त विवरण का हवाला देते हुए कांग्रेस जयराम रमेश ने कहा कि विवरण के जारी होने के तीन महीने बाद मोदी सरकार की जयकारा मंडली इस रिपोर्ट के आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर यह भ्रामक दावा कर रही है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images Hindustan Times

कांग्रेस ने रविवार को विश्व बैंक की एक हालिया रिपोर्ट पर चिंता व्यक्त की जिसमें कहा गया है कि भारत में गरीबी और असमानता चिंताजनक रूप से ज्यादा बनी हुई है।

पार्टी ने केंद्र सरकार से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में सुधार लाने और कॉरपोरेट पक्षपात को खत्म करने समेत विभिन्न कदम उठाने का अनुरोध किया।

Published: undefined

विश्व बैंक के अप्रैल 2025 में भारत के लिए गरीबी और समानता के संक्षिप्त विवरण का हवाला देते हुए कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने कहा कि विवरण के जारी होने के तीन महीने बाद नरेन्द्र मोदी सरकार की जयकारा मंडली इस रिपोर्ट के आंकड़ों को तोड़-मरोड़कर यह भ्रामक दावा कर रही है कि भारत दुनिया के सबसे समानता वाले समाजों में से एक है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि 27 अप्रैल को एक बयान में कांग्रेस ने विश्व बैंक की रिपोर्ट में उठाई गईं कुछ प्रमुख चिंताओं पर प्रकाश डाला था।

कांग्रेस नेता ने कहा, “ये चिंताएं अब भी प्रासंगिक बनी हुई हैं, और रिपोर्ट पर गंभीरता से गौर करने का प्रयास किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा कि विश्व बैंक की रिपोर्ट में इस बात पर प्रकाश डाला गया है कि भारत में वेतन असमानता अधिक है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined