हालात

हरियाणा में खट्टर पर खतरा, जा सकती है बीजेपी सरकार, आजतक-Axis  सर्वे में बीजेपी-कांग्रेस में नजदीकी मुकाबला

हरियाणा में बीजेपी की खट्टर सरकार खतरे में है। सोमवार को हुए विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल नतीजे बताते हैं कि बीजेपी बहुमत से दूर रहेगी और कांग्रेस एकदम उसके करीब है। मोटे तौर पर देखें तो हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के आसार बन रहे हैं।

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया 

हरियाणा में 90 सीटों वाली विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान हो गया। कई न्यूज एजेंसियों और चैनलों ने एक्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान लगाया था। लेकिन मंगलवार को इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एक्जिट पोल के नतीजे अलग कहानी बयां कर रहे हैं। इस एक्जिट पोल के मुताबिक हरियाणा में बीजेपी की खट्टर सरकार खतरे में हैं और उसे बहुमत के लिए 46 सीटें मिलती नहीं नजर आ रही हैं। वहीं कांग्रेस भी बहुमत से दूर दिख रही है।

Published: 22 Oct 2019, 7:49 PM IST

एक्सिस माई इंडिया द्वारा इंडिया टुडे के लिए किए गए एक्जिट पोल सर्वे में अनुमान लगाया गया है कि हरियाणा में बीजेपी को 90 में से 32 से 44 सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस के हिस्से में 30 से 42 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। वहीं जेजेपी को 6 से 10 और अन्य को भी 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके अलावा बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के वोट शेयर में भी कोई ज्यादा अंतर नहीं दिख रहा है। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 33 फीसदी और कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है।

गौरतलब है कि 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 47 और कांग्रेस ने 15 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 28 सीटें अन्य के खाते में गई थीं। इसके अलावा 2014 में बीजेपी को 33 फीसदी वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के हिस्से में 21 फीसदी वोट आए थे। अन्य के हिस्से में 46 फीसदी वोट गए थे।

Published: 22 Oct 2019, 7:49 PM IST

न्यूज चैनल आजतक और इंडिया टुडे के लिए सर्वे करने वाली एजेंसी एक्सिस माई इंडिया का दावा है कि एक्जिट पोल के लिए हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर 23,118 लोगों से बात की गई, जिसके बाद यह अनुमान लगाया गया।

ध्यान रहे कि कांग्रेस और बीजेपी ने हरियाणा की सभी 90 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे, जबकि बीएसपी ने 87 और आईएनएलडी ने 81 सीटों पर चुनाव लड़ा है। इसके अलावा सीपीआई ने 4 और सीपीएम ने 7 सीटों पर प्रत्याशी खड़े किए थे। इनके अलावा 434 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

Published: 22 Oct 2019, 7:49 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 22 Oct 2019, 7:49 PM IST