कांग्रेस ने सोमवार को घोषणा की कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के मद्देनजर चुनाव में कथित धोखाधड़ी के खिलाफ पांच को अगस्त को यहां प्रस्तावित प्रदर्शन को आठ अगस्त तक के लिए टाल दिया गया है।
कांग्रेस के प्रमुख नेता राहुल गांधी मंगलवार को यहां प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले थे।
Published: undefined
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोरेन का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘प्रदर्शन यथावत रहेगा, लेकिन इसे आठ अगस्त तक स्थगित कर दिया गया है।’’
Published: undefined
इस दौरान उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के प्रमुख डी. के. शिवकुमार मौजूद थे।
कांग्रेस ने बेंगलुरु में मंगलवार को प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। यह प्रदर्शन 2023 के विधानसभा चुनाव में बेंगलुरु की महादेवपुरा विधानसभा सीट में कथित तौर पर मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर हेरफेर के खिलाफ किया जा रहा है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined