हालात

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने असम कांग्रेस के नेताओं के साथ की बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

फोटो: INCIndia
फोटो: INCIndia 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की नवगठित असम इकाई के नेताओं के साथ शुक्रवार को बैठक की जिसमें संगठन को मजबूत बनाने और विधानसभा चुनाव की तैयारियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई।

पार्टी मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ में हुई बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव गोगोई, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह और कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Published: undefined

असम में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव संभावित है। विधानसभा चुनाव में करीब एक साल बाकी है। पिछले सोमवार को लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। असम विधानसभा के सदस्य जाकिर हुसैन सिकदर, पूर्व विधायक रोजलीना तिर्की और प्रदीप सरकार को पार्टी की असम इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

कांग्रेस ने गोगोई को यह जिम्मेदारी उस वक्त सौंपी है, जब असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा एवं भाजपा उनपर उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ‘आईएसआई’ से कथित संबंध और कांग्रेस सांसद के ‘‘पाकिस्तान दौरे’’ को लेकर लगातार हमला कर रही है। आरोपों को खारिज करते हुए गोगोई ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined