हालात

कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अमेठी के दौरे पर राहुल गांधी ने कहा, देश और प्रदेश में किसान बदहाल 

अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने बीजेपी सरकारों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि यहां की सूरत बदलने के लिए हमने फूड पार्क की योजना बनाई थी , लेकिन मोदी जी की वजह से यह संभव नहीं हो सका।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया अमेठी में राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद का संभालने के बाद 15 जनवरी को पहली बार राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी और रायबरेली के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने रायबरेली के सलोन में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “रायबरेली में हम फूड पार्क लाना चाहते थे, जिससे यहां की सूरत बदल जाती और अमेठी, रायबरेली और आसपास के जिलों को इससे फायदा मिलता। लेकिन मोदी जी की वजह से यह संभव नहीं हो सका।” उन्होंने आगे कहा, “जैसे ही हमारी पार्टी सत्ता में आएगी, यहां फूड पार्क बनकर रहेगा।”

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “साढ़े तीन साल से मोदी जी की सरकार केंद्र में है। इस दौरान गुजरात में मैंने 3 महीने तक हर जिले में गया जहां लोग हमसे पूछ रहे थे कि मोदी मॉडल क्या है?” राहुल गांधी ने कहा कि जो काम चीन की सरकार दो दिन में करती है वो काम मोदी सरकार 1 साल में करती है।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आम जनता को रोजगार का झूठा सपना दिखाया है। केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया योजना पूरी तरह से विफल साबित हुई है। इस सरकार ने किसान की बिजली, पानी, जमीन छीनी और उद्योगपतियों को दे दी। ये सरकार 10-15 उद्योगपतियों का काम करती है। उन्होंने पूछा, “अगर मोदी जी के वायदे पूरे हुए हैं तो सड़क के किनारे फेंका हुआ आलू क्यों दिखता है? आज किसान की सूध लेने वाला कोई नहीं है। आज हालात इस कदर बदतर हो गए हैं कि पूरे देश में किसान अपनी बदहाली पर रो रहा है।”

Published: undefined

फोटो: सोशल मीडिया

मकर संक्रांति के मौके पर अमेठी पहुंचे राहुल गांधी ने हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार पूजा करके खिचड़ी का दान किया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined