हालात

भोपाल के अस्पताल में जश्न के लिए रोके गए स्वस्थ मरीज, बाहर बेड के लिए दर-दर भटक रहे लोग, कांग्रेस ने उठाया सवाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि प्रदेश में अस्पतालों में बेड नहीं हैं, बिना ऑक्सीजन और बेड के मरीज तड़प-तड़प कर मर रहे हैं और हमीदिया अस्पताल में रविवार को इवेंट के चक्कर में मरीजों को डिस्चार्ज नहीं करने के आर्डर दिए जा रहे हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर के बीच संक्रमित मरीजों को जहां कहीं भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, बेड और ऑक्सीजन के लिए जहां लोग दर-दर भटक रहे हैं, चौतरफा अव्यवस्थाएं सामने आ रही हैं, वहीं राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्वस्थ हो चुके मरीजों को सिर्फ इसलिए डिस्चार्ज नहीं करने का मामला सामने आया है क्योंकि अस्पताल प्रबंधन को रविवार को उत्सव मनाना है।

Published: 30 Apr 2021, 8:13 PM IST

मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के डीन का एक पत्र साझा करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें कहा है कि “मध्य प्रदेश में अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं, बिना ऑक्सीजन और बेड के मरीज तड़प-तड़प कर मर रहे हैं और हमीदिया अस्पताल में रविवार को इवेंट के चक्कर में मरीजों को डिस्चार्ज नहीं करने के आर्डर दिए जा रहे हैं। वैसे पीआर की भूखी सरकार इस हद तक गिरेगी इस बात का बिल्कुल अंदाजा नहीं था।"

Published: 30 Apr 2021, 8:13 PM IST

इसी तरह का एक ट्वीट कांग्रेस के प्रदेष प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने किया है और कहा है कि "भोपाल के हमीदिया अस्पताल के डीन और सुपरिंटेंडेंट ने डाक्टरों से कहा है कि कोरोना से ठीक हुए मरीजों को दो दिन डिस्चार्ज मत करो, क्योंकि रविवार को सेलिबेट्रिंग इवेंट करके घर भेजेंगे।"

जाफर ने आगे कहा कि "प्रदेश में कोरोना संक्रमितों को एक-एक बेड के लिए भटकना पड़ रहा है, पूरे सूबे में अस्पताल की दहलीज पर मरीज दम तोड़ रहे हैं, दूसरी तरफ सरकार और उसके नुमाइंदे असंवेदनशीलता की हदें पार करने पर उतारू हैं।"

Published: 30 Apr 2021, 8:13 PM IST

इस बीच भोपाल के हमीदिया अस्पताल से स्व्स्थ मरीजों को इवेंट की वजह से डिस्चार्ज नहीं करने का आदेश देने वाले गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता के पत्र के संदर्भ आधिकारिक तौर पर पुष्टि करने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया गया, मगर कोई उपलब्ध नहीं हुआ।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: 30 Apr 2021, 8:13 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 30 Apr 2021, 8:13 PM IST