
दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि महात्मा गांधी जी कहते थे कि सत्य बहुत जरूरी चीज है। आपने सत्यमेव जयते सुना होगा। मोहन भागवत ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विश्व सत्य को नहीं शक्ति को मानता है। हमारी विचारधारा कहती है कि सत्य बहुत जरुरी है। लेकिन मोहन भागवत कहते हैं कि सत्य नहीं सत्ता जरूरी है।
राहुल गांधी ने कहा कि आप देखना हम सत्य को लेकर सत्य के पीछे खड़े होकर नरेंद्र मोदी और आरएसएस की सरकार को हटाएंगे। उनके पास सत्ता है, वह वोट चोरी करते हैं। 10 हजार रुपये चुनव के दौरान देते हैं। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश्वर कुमार बीजेपी के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी ने चुनाव आयुक्त के लिए कानून बदला। चुनाव आयुक्त कुछ भी करे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि इस कानून को हम बदलेंगे और आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
Published: undefined
राहुल गांधी ने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बीजेपी ने वोट चोरी की। हमने इसके सबूत दिए कैसे उसने लाखों वोट चोरी किए। वोट चोरी अंबेडकर जी के संविधान पर हमला है। यह वोट चोरी करके सरकार चलाते हैं। अगर यह वोट चोरी नहीं करते तो इन्हें आप पांच मिनट में सरकार से निकाल देते।
नेता विपक्ष ने कहा कि इस देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक मोहन भागत की विचारधारा है, कि सत्य नहीं, सत्ता की अहमियत है। एक हमारी विचारधार कि हम सत्य के साथ खड़े हैं। उनके डीएनए में असत्य और वोट चोरी है। आप घबराओ मत सत्य की जीत होगी हम सत्य से बीजेपी को सत्ता से हटाएंगे।
Published: undefined
राहुल गांधी कहा, ‘‘ सत्य और असत्य के बीच लड़ाई है। हम सत्य के साथ खड़े होकर हिंदुस्तान से नरेन्द्र मोदी, अमित शाह तथा आरएसएस सरकार को हिंदुस्तान से हटाएंगे।’’
Published: undefined
राहुल गांधी ने 2023 के निर्वाचन आयोग का हवाला देते हुए चेतावनी भरे लहजे में कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी आपसे (निर्वाचन आयुक्त) कह ही है, आप हिंदुस्तान के निर्वाचन आयुक्त हो, नरेन्द्र मोदी के निर्वाचन आयुक्त नहीं हो। हम कानून पूर्वव्यावी रूप से बदलेंगे और आपके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।’’
उन्होंने दावा किया कि संसद में चुनाव सुधारों पर चर्चा के दौरान अमित शाह के हाथ कांप रहे थे। राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हो सकता है इस सब में समय लगे, लेकिन हिंदुस्तान में सत्य की जीत होगी।’’ उनका कहना था, ‘‘हम सत्य और अहिंसा के साथ नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को हराकर दिखाएंगे।’’
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined