संविधान निर्माता बाबा साहेब आंबेडकर को अपमानित करने के मुद्दे पर गृहमंत्री अमित शाह और उनकी पार्टी बीजेपी चौतरफा घिर गई है। संसद से सड़क तक इस मुद्दे पर प्रदर्शन शुरू हो गया है। विपक्ष लगातार अमित शाह से उनके बयान के लिए माफी की मांग के साथ इस्तीफे की मांग कर रहा है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर कुछ और गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि अमित शाह और उनकी पार्टी बीजेपी अंबेडर के अपमान के लिए माफी मांगने की बजाय उलटे ट्विटर पर इस बात का दबाव बना रहे हैं कि उस वीडियो को एक्स से हटा लिया जाए, जिसमें अमित शाह आंबेडकर का कथित तौर पर अपमान कर रहे हैं। यही नहीं कांग्रेस पार्टी ने अब बीजेपी पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दिल्ली में विजय चौक पर प्रेस से बात करते हुए कहा, "सदन के बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करके गृहमंत्री अमित शाह ने अक्षम अपराध किया। अमित शाह को बचाने के लिए खुद पीएम मोदी मैदान में उतर आए। जब इससे भी बात नहीं बनी तो उन्होंने एक्स (ट्विटर) को निर्देशित किया कि उनका (अमित शाह) जो वीडियो है वह देश के कानून का उल्लंघन करता है, उसे एक्स के प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाए। वहीं, ट्विटर ने हमें सूचित किया है कि वह इस वीडियो को नहीं हटाएगा। इससे किसी कानून का उल्लंघन नहीं हुआ है।"
Published: undefined
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "आप क्यों निर्देशित कर रहे हैं कि आपका वो वीडियो हटाया जाए? आप यह कैसे कह सकते हैं कि वह वीडियो तोड़मरोड़ कर पेश किया गया है? अमित शाह ने जो स्पीच दिया उसे हमने राज्यसभा की वेबसाइट से निकाला, जो अनएडिटेड है। पेज नंबर 344 के लास्ट पैराग्राफ में वह साफ कहते हैं कि अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों में स्वर्ग मिल जाता। यह शब्द विपक्ष या कांग्रेस पार्टी और उनके सांसदों ने नहीं कहे हैं। इस शब्द को देश के गृह मंत्री अमित शाह ने देश के सदन में कहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "आपको (अमित शाह) इस अपराध के लिए माफी मांगनी चाहिए। देश के सामने हाथ जोड़कर खड़े होना चाहिए। लेकिन बाबा साहेब का अपमान करने के बाद आप हमें डराने, धमकाने का काम कर रहे हैं। न हम आपकी गीदड़ धमकियों से डरे हैं और न डरेंगे। यह देश आपका सच जान चुका है। क्योंकि बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान आज भले आपने किया हो, लेकिन जो भावना आपको, आपके पुर्खों ने सिखाई है। वह दिख रही है। आपके पुर्खे बाबा साहेब के पुतले जलाते थे, उन्हें घोर हिंदू विरोधी बताते थे। आपके पुर्खों ने उनके घर पर धावा बोला, उन्हें मिलकर चनाव हराया। अब आपको लगता है कि हम आपकी धमकियों से डर जाएंगे ऐसा नहीं होगा।
Published: undefined
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, "उन्होंने (बीजेपी) माफी मांगने की बजाय एक बार आंबेडकर का अपमान किया। कल विपक्षा सांसदों ने बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर हाथों में लिए संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। बीजेपी के ट्विटर हैंडल ने कल रात को 10.45 बजे यह फोट डाली, जहां पर बाबा साहेब की फोटो हटा दी गई और फोटो की जगह, जिनको वो राष्ट्र विरोधी मानते हैं, जॉर्ज सोरोस की तस्वीर लगा दी। बाबा साहेब आपके लिए इतने छोटे हैं कि उन्हें हटाकर किसी की भी तस्वीर आप लगा देते हैं। इस देश के संविधान निर्माता जिन्होंने सभी को बराबरी का सम्मान दिया, उनकी तस्वीर को हटाकर उस व्यक्ति की तस्वीर को लगा देते हैं, जिसे आप राष्ट्र विरोधी बताते हैं। ओरिजनल तस्वीर के साथ खिलवाड़ करके बाबा साहब की तस्वीर को बदल कर। उस व्यक्ति की तस्वीर आपने लगाई, जिसे खुद बीजेपी राष्ट्र विरोध बुलाती है। यह किस तरह की सोच है?"
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined