हालात

पीएम के संबोधन से पहले कांग्रेस का हमला, जयराम रमेश बोले- ट्रंप के दावों और H-1B संकट पर क्यों चुप हैं मोदी?

जयराम रमेश ने पूछा कि क्या पीएम मोदी लगातार खराब हो रहे भारत-अमेरिका रिश्तों पर खुलकर बात करेंगे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे। संबोधन से पहले कांग्रेस महासचिव (संचार प्रभारी) जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर किए गए अपने पोस्ट में जयराम रमेश ने सवाल उठाए हैं कि जब प्रधानमंत्री देश को संबोधित करने की तैयारी कर रहे हैं, तब उनके "अमेरिकी मित्र" डोनाल्ड ट्रंप लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Published: undefined

ट्रंप का दावा और 'ऑपरेशन सिंदूर'

जयराम रमेश ने लिखा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" को रोक दिया। जयराम रमेश के मुताबिक, यह दावा ट्रंप अब तक 42 बार कर चुके हैं।

ट्रंप सिर्फ अमेरिका में ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब, कतर और ब्रिटेन जैसे देशों में भी यही बातें दोहरा चुके हैं।

जयराम रमेश ने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री इन बयानों पर कोई प्रतिक्रिया देंगे या एक बार फिर चुप्पी साध लेंगे?

Published: undefined

बिगड़ते भारत-अमेरिका रिश्तों पर सवाल

कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में यह भी पूछा कि क्या पीएम मोदी लगातार खराब हो रहे भारत-अमेरिका रिश्तों पर खुलकर बात करेंगे।

हाल ही में अमेरिका ने भारतीय आईटी सेक्टर के लिए अहम माने जाने वाले H-1B वीजा पर $100,000 (करीब ₹88 लाख) की नई फीस लगाने का ऐलान किया है। इस फैसले का सीधा असर लाखों भारतीय पेशेवरों पर पड़ने वाला है, जिनकी संख्या कुल एच-1बी धारकों में 70 फीसदी से अधिक है।

जयराम रमेश का आरोप है कि प्रधानमंत्री ने अब तक इस गंभीर मुद्दे पर कोई स्पष्ट आश्वासन नहीं दिया।

Published: undefined

किसानों और मजदूरों की चिंता

जयराम रमेश ने अपने पोस्ट में किसानों और मजदूरों का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए नए टैरिफ्स (शुल्क) से भारत के करोड़ों किसान और मजदूर प्रभावित होंगे। कृषि उत्पादों और निर्यातक उद्योगों को इससे नुकसान झेलना पड़ सकता है।

कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि क्या पीएम इन वर्गों को भरोसा देंगे या सिर्फ "औपचारिक भाषण" तक ही सीमित रहेंगे।

Published: undefined

जीएसटी पर तंज

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित संबोधन को लेकर जयराम रमेश ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि संभव है कि पीएम मोदी सिर्फ वही बातें दोहराएं, जो सभी को पहले से पता है। यानी 22 सितंबर से लागू होने वाली नई जीएसटी दरें, जिन्हें "बेहद मजबूरी में तैयार किया गया" बताया जा रहा है।

 22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो रही हैं, जिनके तहत रोजमर्रा की वस्तुओं से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनों तक करीब 375 प्रोडक्ट सस्ते हो सकते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined