कांग्रेस ने शुक्रवार को मणिपुर में एक बार फिर छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाए जाने पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता है। कांग्रेस ने साथ ही कहा कि इस कदम से लोकतंत्र के मूल्य कमजोर होंगे और राज्य की जनता ऐसा नहीं चाहती।
Published: undefined
कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष के. मेघचंद्र ने कहा कि यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता है कि राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाई जाएगी। उन्होंने कहा, ‘‘यह लोगों की इच्छा नहीं है कि राष्ट्रपति शासन को छह महीने के लिए और बढ़ाया जाए। राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने से लोकतंत्र के मूल्य और संघवाद की भावना कमजोर होगी।’’
Published: undefined
के. मेघचंद्र ने कहा, ‘‘राज्य में कोई मजबूत (बीजेपी) नेता न होने के कारण राष्ट्रपति शासन का विस्तार होगा। यह डबल इंजन वाली सरकार की विफलता है। राष्ट्रपति शासन शांति बहाली के लिए एक अस्थायी उपाय है। हालांकि, आंतरिक कानून-व्यवस्था से जुड़े मुद्दों के कारण इसका लगातार विस्तार अभूतपूर्व है।’’
Published: undefined
बता दें कि केंद्र सरकार मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त से अगले छह महीने के लिए एक बार और बढ़ा सकती है। इस संबंध में लोकसभा के बाद राज्यसभा में एक वैधानिक संकल्प लाने के लिए नोटिस दिया गया है, जिसे पीठ ने स्वीकार कर लिया है। मणिपुर में हालात पिछले काफी समय से चिंताजनक बने हुए हैं। राज्य में लंबे समय से जारी जातीय तनाव और हिंसा को देखते हुए केंद्र सरकार ने 13 फरवरी, 2024 को वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया था। इससे पहले मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन बढ़ाने पर BJP को घेरा, कहा- यह ‘डबल इंजन’ सरकार की विफलता
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined