लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ छेड़े गए लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत गुरुवार शाम को कांग्रेस ने देश भर में ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस' निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए अपने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जुलूस की शक्ल में मार्च किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस के दौरान ‘कमजोर तबके का वोट काटना बंद करो’ और ‘बीजेपी-चुनाव आयोग का गंदा खेल बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।
Published: undefined
हैदराबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने आज चुनाव आयोग की मिलीभगत से बीजेपी द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेस ने कहा कि यह न केवल लोगों के मताधिकार का हनन है, बल्कि हमारे लोकतंत्र के लिए भी एक ख़तरा है। कांग्रेस पार्टी जनादेश की रक्षा और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने की इस लड़ाई में दृढ़ और एकजुट है।
Published: undefined
गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर जनता के हक की आवाज बुलंद की। कांग्रेस ने कहा कि 'वोट चोर, गद्दी छोड़' ये नारा आज पूरे देश में गूंज रहा है। बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से की गई वोट चोरी लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है।
Published: undefined
देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी के खिलाफ आवाज बुलंद की। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वोट चोरी देश की जनता के खिलाफ गहरी साजिश है। लोकतंत्र पर सीधा हमला है, लेकिन हम सभी इसकी रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे।
Published: undefined
आज छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में वोट चोरी के खिलाफ मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी और चुनाव आयोग जनता का वोट चोरी कर उनके लोकतांत्रिक अधिकार छीन रहे हैं। लेकिन हम इस साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे।
Published: undefined
इसी तरह गोवा प्रदेश कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग की मिलीभगत से की गई बीजेपी की वोट चोरी के खिलाफ एक शक्तिशाली मशाल जुलूस के साथ सड़कों पर उतरकर अपनी आवाज़ बुलंद की। इस अभियान का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर और गोवा प्रभारी एआईसीसी सचिव डॉ अंजली हेमंत निंबालकर ने किया, जिन्होंने गोवा को लोकतंत्र की रक्षा के लिए एकजुट किया।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल कांग्रेस ने अपने अध्यक्ष शुभंकर सरकार के नेतृत्व में बीजेपी सरकार द्वारा चुनाव आयोग के साथ मिलीभगत से वोट चोरी के खिलाफ मशाल जुलूस का आयोजन किया। एआईसीसी महासचिव और राज्य के प्रभारी गुलाम अहमद मीर और एआईसीसी सचिव अंबा प्रसाद, पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रैली में भी मौजूद थे।
Published: undefined
इसी तरह आज रांची में झारखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो के नेतृत्व में कांग्रेस के साथियों ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान विधायक दल के नेता प्रदीप यादव जी, उपनेता राजेश कच्छप जी मौजूद रहे। वोट चोरी हमारे लोकतंत्र पर हमला है और हम इसके खिलाफ लड़ते रहेंगे।
Published: undefined
इसी प्रकार से तमिलनाडु, केरल, त्रिपुरा, सिक्किम, चंडीगढ़, बिहार, राजस्थान असम, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों की राजधानियों और विभिन्न जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में मशाल जुलूस निकाला।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined