हालात

कांग्रेस ने यूक्रेन में हालात पर जताई चिंता, कहा- बिना प्रोपेगेंडा के सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस लाए भारत सरकार

कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार से अपील की है कि बिना किसी शोर-शराबे और प्रोपेगैंडा के सभी भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया जाना चाहिए। कांग्रेस ने रूस और यूक्रेन से संघर्ष समाप्त करने की अपील की है।

Getty Images
Getty Images 

कांग्रेस ने यूक्रेन के हालात पर गहरी चिंता जताई है। एक बयान में कांग्रेस ने कहा है कि यूक्रेन में निरंतर बढ़ते सैन्य संघर्ष चिंता का विषय है। इस संघर्ष में अब तक तमाम मासूम लोगों की जान गई है, बड़े पैमाने पर ताबही हुई है और बहुत बड़ी संख्या में लोगों को घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है। कांग्रेस ने आगे कहा है कि लोगों पर हो रहे इस जुल्म और यातना का हल निकाला जाना चाहिए।

कांग्रेस ने यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता का इजहार किया है। कांग्रेस ने सभी पक्षों से इस संघर्ष को तुरंत समाप्त करने की अपील करते हुए कहा है कि यूक्रेन और रूस दोनों को मानवीय बचाव के लिए निकलने के रास्ते खोलने चाहिए। कांग्रेस ने कहा है कि रूस, यूक्रेन और नाटो गंभीरता से बातचीत करनी चाहिए चाहिए ताकि सभी मुद्दों का शांतिपूर्ण समाधान निकल सके।

Published: undefined

मुख्य विपक्षी पार्टी ने भारत सरकार से भी अपील की है कि वहां फंसे भारतीयों को सुरक्षित देश वापस लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी चाहिए। कांग्रेस ने याद दिलाया है कि पूर्व में भी देश की वायुसेना और नौसेना ने खाड़ी युद्ध, लेबनना, लीबिया और इराक से बड़े पैमाने पर भारतीयों को सुरक्षित निकाला था और कोई भी पक्षपातपूर्ण प्रोपेगेंडा नहीं किया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अभिषेक बनर्जी ने अमर्त्य सेन को SIR नोटिस मिलने का दावा किया, भेजने वालों को ‘बांग्ला विरोधी’ करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: इंदौर दूषित पेयजल मामले में हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को किया तलब, सरकार का जवाब असंवेदनशील

  • ,
  • दुनिया की खबरें: अमेरिका की तरह चीन भी ताइवान पर करेगा कब्जा? और ईरान में विरोध-प्रदर्शनों में अब तक 35 लोगों की मौत

  • ,
  • ट्रंप के ग्रीनलैंड प्लान को झटका, अमेरिका के खिलाफ जर्मनी, फ्रांस समेत 7 देश हुए एकजुट, धमकी पर दिया कड़ा जवाब

  • ,
  • दिल्ली में जहरीली हवा!, सुप्रीम कोर्ट ने वायु प्रदूषण पर CAQM को लगाई फटकार, कहा- कर्तव्य निभाने में रहे असफल