हालात

कोरोना: दूसरी लहर में 594 डॉक्टरों की गई जान, दिल्ली सबसे ऊपर, जानें किस राज्य में कितने डॉक्टरों की गई जान

कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने जहां आम लोगों को पर कहर बरपाया है, वहीं स्वस्थ्य कर्मियों को भी अपना शिकार बनाया। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुताबिक, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान 594 डॉक्टरों की मौत हो गई।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना की दूसरी लहर जारी है। इस दूसरी लहर के दौरान अब तक 594 डॉक्‍टरों की मौत हो चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जानकारी दी है। आइएमए ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए सबसे ज्‍यादा 107 डॉक्‍टरों की मौत देश की राजधानी में हुई है। इसके बाद बिहार में 96 और उत्‍तर प्रदेश में 67 डॉक्‍टरों ने कोरोना संक्रमित होकर अपनी जान गंवाई है।

Published: undefined

आइएमए के मुताबिक, दिल्‍ली, बिहार और उत्‍तर प्रदेश के बाद राजस्‍थान का नंबर आता है, जहां 43 डॉक्‍टरों की जान जा चुकी है। वहीं, झारखंड में 39, तेलंगान और आंध्र प्रदेश में 32-32, गुजरात में 31 और पश्चिम बंगाल में 25 डॉक्‍टरों की जान गई है।

बता दें कि आइएमए के मुताबिक, कोरोना महामारी की कोविड-19 महामारी की पहली लहर के दौरान 748 डॉक्टरों की संक्रमण से मौत हुई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined