हालात

दिल्ली में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए केस, फरवरी के बाद सबसे ज्यादा मामले आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 66,432 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 261 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। एक बार फिर महज 24 घंटे के भीतर, दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 100 से अधिक दर्ज हुई है। गुरुवार को देश की राजधानी में कुल एक्टिव मरीजों ने 1700 का आंकड़ा पार कर लिया है। दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 66,432 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया है, इनमें से 261 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Published: undefined

इस बीच, अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में गुरुवार को 27,959 लोगों ने टीके लगवाए। टीकाकरण 402 वैक्सीनेशन साइट्स पर किया गया। इनमें से 14,328 टीके वरिष्ठ नागरिकों को लगाए गए। इससे पहले 22 फरवरी को 27,219 लोगों को टीका लगाया गया था। प्राइवेट सेंटर्स पर 63.73 फीसदी जबकि सरकारी सेंटर्स पर 29.48 फीसदी वैक्सीनेशन हुआ।

Published: undefined

इन्हें दी गई वैक्सीन
60 साल से ज्यादा उम्र के- 14,328
45-59 साल के लोग- 2175
फ्रंटलाइन वर्कर्स- 4413
हेल्थ केयर वर्कर्स- 2234

दिल्‍ली में इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 98.02% है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.26 है. डेथ रेट 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.39% है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined