हालात

देश में कोरोना का कहर जारी, लगातार पांचवें दिन 10 हजार से ज्यादा केस, एक्टिव केसों की संख्या 67 हजार के पार

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 10112 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 9,833 लोग ठीक हुए है. वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 67,806 है।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को देश में पिछले 24 घंटे के दौरान फिर से 10 हजार से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। इसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 67,806 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ (4,48,91,989) हो गई है। संक्रमण से 29 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,329 हो गई है। इससे पहले शनिवार को पिछले 24 घंटे में 12,193 नए मामले सामने आए थे। विशेषज्ञों का मानना है कि गर्मी बढ़ने के साथ ही कोरोना की रफ्तार में कमी आने की उम्मीद है।

Published: undefined

इन राज्यों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना की रफ्तार दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में कोरोना के मामलों सबसे अधिक बढ़ोतरी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,515 नए मामले सामने आए। वहीं, शहर में छह और मरीजों ने कोविड-19 के कारण दम तोड़ दिया। हरियाणा में कोरोना के 937 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 850 नये मामले सामने आये, जबकि संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गई। कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 537 नए मामलों की पुष्टि हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में पिछले 15 दिन में 15 कोरोना पीड़ितों की मौत हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 3.06 प्रतिशत और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 3.52 प्रतिशत है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined