हालात

कोरोना का कहर जारी, दुनिया में कोविड-19 के मामले 2.1 करोड़ के पार, जानें टॉप 10 देशों के हालात

सीएसएसई के ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2,13,77,367 और मृत्यु दर बढ़कर 7,69,652 हो चुकी थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 2.1 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या 7.7 लाख के करीब पहुंच गई है।

Published: undefined

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट में खुलासा किया है कि रविवार की सुबह तक दुनिया में मामलों की कुल संख्या 2,13,77,367 और मृत्यु दर बढ़कर 7,69,652 हो चुकी थी।

इस अपडेट के मुताबिक अमेरिका 53,06,215 मामलों और 1,69,463 मौतों के साथ दुनिया में सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश है। इसके बाद ब्राजील 3,317,096 संक्रमितों और 1,07,232 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।

Published: undefined

सीएसएसई के अनुसार, संक्रमण के मामलों की संख्या में भारत 25,26,192 के साथ दुनिया में तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। इसके बाद रूस (9,15,808), दक्षिण अफ्रीका (5,83,653), मेक्सिको (5,17,714), पेरू (5,16,296), कोलम्बिया (4,45,111), चिली (3,83,902), स्पेन (3,42,8132), ईरान (341,070), ब्रिटेन (3,19,208), सऊदी अरब (2,97,315), अर्जेंटीना (2,89,100), पाकिस्तान (2,88,047), बांग्लादेश (2,74,525), इटली (2,53,438), फ्रांस (2,52,965), तुर्की (2,48,117), जर्मनी (2,24,488), इराक (1,72,583), फिलीपींस (1,57,918), इंडोनेशिया (1,37,468), कनाडा (1,23,788), कतर (1,14,809), कजाकिस्तान (1,02,287) और इक्वाडोर (1,00,688)हैं।

वहीं 10 हजार से अधिक मौतों वाले देशों में मेक्सिको (56,543), भारत (49,036), ब्रिटेन (46,791), इटली (35,392), फ्रांस (30,410), स्पेन (28,617), पेरू (25,856), ईरान (19,492), रूस (15,585), कोलंबिया (14,492), दक्षिण अफ्रीका (11,677) और चिली (10,395) शामिल हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: हिमाचल प्रदेश के CM सुक्खू बोले- पिछली रात बहुत तेज बारिश हुई, नुकसान का आंकड़ा हो सकता है बड़ा

  • ,
  • उपराष्ट्रपति चुनावः सुदर्शन रेड्डी ने राधाकृष्णन को दी स्वस्थ बहस की चुनौती, बोले- न दिखाई दे रहे, न कुछ बोल रहे

  • ,
  • राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ के हालात को पीड़ादायक बताया, सरकार से मिशन मोड में काम करने की मांग की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप का भारत को लेकर दावा, 'अब देर हो चुकी' और अफगानिस्तान में भूकंप से 800 लोगों की मौत

  • ,
  • दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, लगातार बढ़ रहा यमुना का जलस्तर, डूब क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने का निर्देश