हालात

कोरोना संक्रमित हरियाणा के मंत्री अनिल विज की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई रोहतक से मेदांता में शिफ्ट

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 20 नवंबर को वॉलंटियर करते हुए भारत बायोटेक निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके बाद 5 दिसंबर को उन्होंने खुद बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद से उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

कोरोना सें संक्रमित हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को तबीयत बिगड़ने के बाद रोहतक पीजीआई से मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया है। पीजीआई के कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा ने बताया कि मंगलवार सुबह ऑक्सीजन लेवल बहुत नीचे आ गया था, जिसे कंट्रोल कर लिया गया है। लेकिन उन पर अधिक निगरानी रखी जा सके, इसलिए उन्हें शिफ्ट किया गया है।

Published: undefined

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री अनिल विज ने 20 नवंबर को वॉलंटियर करते हुए भारत बायोटेक निर्मित कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। इसके बाद 5 दिसंबर को उन्होंने खुद बताया कि वे कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिसके बाद से उनका इलाज रोहतक पीजीआई में चल रहा था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined