हालात

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रवासी श्रमिकों का उमड़ा जनसैलाब, सीएम योगी के आदेश के बाद यूपी में नहीं मिली एंट्री

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर मौजूद एसआई प्रचंड त्यागी ने कहा कि दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में यहां काफी भीड़ है। हम मजदूरों को ट्रेन या बस लेने के लिए कह रहे हैं। बिना वैध पास के किसी भी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कोरोना लॉकडाउन में सड़कों पर हो रहे हादसों के बीच मजदूरों का अपने घरों के लिए पैदल सफर जारी है। इस बीच दिल्ली के गाजीपुर में दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है। बताया जा रहा है कि यह मजदूर पैदल जा रहे थे। जैसे ही मजदूरों ने यूपी बॉर्डर में घुसने की कोशिश उन्हें पुलिस-प्रशासन ने रोक लिया। औरैया हादसे के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मजदूर अपने घरों के लिए पैदल जाते नजर आए।

Published: undefined

वहीं, मौके पर मौजूद एसआई प्रचंड त्यागी ने कहा, “दिल्ली-यूपी सीमा पर गाजीपुर में यहां काफी भीड़ है। हम उन्हें ट्रेन या बस लेने के लिए कह रहे हैं। बिना वैध पास के किसी भी व्यक्ति को राज्य में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।”

Published: undefined

यूपी के औरैया जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सीएम योगी ने सभी अधिकारियों से प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने पर रोक लगाने के लिए कहा था। पुलिस अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट तौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि किसी भी प्रवासी नागरिकों को पैदल, अवैध या असुरक्षित गाड़ियों से यात्रा न करने दिया जाए।

Published: undefined

उधर, उत्तर प्रदेश बॉर्डर में घुसने की इजाजत नहीं मिलने की वजह से दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर प्रवासी मजदूरों की भीड़ जमा हो गई है। यूपी बॉर्डर में नहीं घुसने देने से नाराज मजदूर बार-बार ट्रैफिक रोकने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें सड़क से हटाया और यातायात व्यवस्था बहाल की।

इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार ने दावा किया था कि प्रवासियों के लिए हर बॉर्डर पर 200 बसें बॉर्डर के जिलों में व्यवस्थित की गई हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर जमा प्रवासी मजदूरों को आखिर राज्य सरकार कैसे उनके घरों के लिए भेजती है। वहीं, मजदूर बॉर्डर पर ही बैठ गए हैं। कुछ मजदूरों ने कहा कि अब यहीं पर रात गुजरेगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर घेरा

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच

  • ,
  • मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना

  • ,
  • सिनेजीवन: समंदर किनारे रोमांटिक हुए प्रियंका-निक और पुलकित सम्राट के 'राहु केतु' की शूटिंग पूरी