हालात

कोरोना वायरस: नोएडा में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, चार हुई मरीजों की संख्या, अस्पतालों में मास्क नदारद

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं उनकी उम्र 50 साल के ऊपर है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सार्वजनिक जगहों और यहां तक की अस्पताल में भी लोग मास्क नहीं लगा रहे। जिले में मंगलवार को एक और संक्रमित मरीज मिलने के साथ कोरोना के चार सक्रिय मामले हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, लक्षण मिलने के बाद निजी लैब में 23 नवंबर को मरीज की जांच की गई थी। आरटी-पीसीआर रिपोर्ट मंगलवार को आने के बाद उसके संक्रमित होने की पुष्टी हुई है। मरीज का घर पर ही इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक जो भी मरीज मिले हैं उनकी उम्र 50 साल के ऊपर है और कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है।

सार्वजनिक जगहों पर अब भी लोग मास्क पहने हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। पूरे जिले में नए साल के जश्न की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है लेकिन इस बात पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि मास्क लगाना भी अनिवार्य है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined