हालात

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में अब तक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 7466 नए केस, 175 लोगों की मौत

देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है। इनमें 89,987 के सक्रिय हैं और 71,105 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4706 लोगों की जान जा चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना के मामले में अब तक का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 7,466 नए मामले सामने आए हैं और 175 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1,65,799 हो गई है। इनमें 89,987 के सक्रिय हैं और 71,105 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 4706 लोगों की जान जा चुकी है।

Published: undefined

देश के अलग-अलग राज्यों से जो कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 59,546 के सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 38,948 मामले सक्रिय हैं। अब तक 18,616 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 1982 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 19,372 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 8,676 सक्रिय केस हैं और 10,548 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश की राजधानी दिल्ली में भी बुरा हाल है। दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। राजधानी में अब तक कोरोना के 16,281 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 8,470 मामले सक्रिय हैं और 7,495 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक दिल्ली में कोरोना से 316 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

वहीं, गुजरात कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 15,572 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 6,609 मामले सक्रिय हैं और 8,003 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 960 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में राजस्थान पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में अब तक कोरोना के 8,067 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 3,072 केस सक्रिय हैं और 4,815 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राजस्थान में अब तक कोरोना से 180 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • पंजाब में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, गोल्डी बराड़ के चार शार्पशूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, सात पिस्तौल बरामद

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार गुलजार, सेंसेक्स 1,022 अंक चढ़ा, निफ्टी रिकॉर्ड स्तर के करीब और सोना-चांदी भी चमके

  • ,
  • बिहार: बेटे को मंत्री बनाते ही उपेंद्र कुशवाहा को झटका, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित कई नेताओं का पार्टी से इस्तीफा

  • ,
  • खेल: WTC तालिका में पांचवें स्थान पर खिसका भारत और गंभीर ने बताया कौन करेगा उनके भविष्य का फैसला

  • ,
  • प्रदूषण के कारण डिजिटल सुनवाई कर सकता है सुप्रीम कोर्ट, चीफ जस्टिस ने हालात को गंभीर बताते हुए दिया संकेत