हालात

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार, 24 घंटे में 48 हजार नए केस, 768 लोगों की गई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार नए केस सामने आए हैं और इसी दौरान कोरोना की चपेट में आकर 768 लोगों की मौत हो गई है। 

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में संक्रमितों की संख्या अब 15 लाख के पार पहुंच गई है। देश में कुल संक्रमित 15.31 लाख हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं और 768 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना वायरस सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 है। इलाज के बाद 9,88,030 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 34,193 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 29 Jul 2020, 10:44 AM IST

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 3,91,440 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,44,694 मामले सक्रिय हैं। अब तक 2,32,277 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 14,165 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 2,27,688 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 57,073 सक्रिय केस हैं और 1,66,956 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 3,659 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: 29 Jul 2020, 10:44 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। दिल्ली में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,32,275 हो गई है, जिसमें 10,887 मामले सक्रिय हैं और 1,17,507 डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 3,881 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 1,10,297 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 56,527 मामले सक्रिय हैं और 52,622 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 1,148 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: 29 Jul 2020, 10:44 AM IST

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 1,148 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 64,431 केस सक्रिय हैं और 40,504 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 2,057 लोगों की जान जा चुकी है।

Published: 29 Jul 2020, 10:44 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 29 Jul 2020, 10:44 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़, अज्ञात लोगों ने किया हमला

  • ,
  • अमेठी में कांग्रेस कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ताओं को पीटा, दफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी को दी चुनौती, कहा- आरक्षण की सीमा बढ़ाने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाते

  • ,
  • कर्नाटक सेक्स स्कैंडलः JDS नेता एच डी रेवन्ना को 8 मई तक SIT हिरासत में भेजा गया, प्रज्वल अभी भी फरार

  • ,
  • महिला कांग्रेस ने कर्नाटक सेक्स स्कैंडल पर मोदी-ईरानी को घेरा, प्रज्वल रेवन्ना पर 'चुप्पी' तोड़ने की मांग की