हालात

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर! 24 घंटे में 55079 नए केस, 876 लोगों की मौत, कुल संक्रमित 27 लाख के पार

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 हो गई है। इसमें 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 19,77,780 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकंड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 55,079 नए मामले सामने आए हैं और 876 लोगों की मौत हो गई है।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,02,743 हो गई है। इसमें 6,73,166 मामले सक्रिय हैं। वहीं, 19,77,780 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 51,797 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वह बेहद चिंताजनक हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के 6,04,358 केस सामने आ चुके हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। राज्य में कोरोना के 1,55,268 मामले सक्रिय हैं। अब तक 4,28,514 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 20,265 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। तमिलनाडु में कोरोना के अब तक 3,43,945 मामले सामने आ चुके हैं। राज्य में 54,122 सक्रिय केस हैं और 2,83,937 लोगों को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक 5,886 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

वहीं, आंध्र प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसर ने नंबर पर है। राज्य में अब तक कोरोना के 2,96,609 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 84,777 मामले सक्रिय हैं और 2,09,100 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 2,732 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

कोरोना प्रभावित राज्यों में कर्नाटक चौथे नंबर पर पहुंच गया है। कर्नाटक में अब तक कोरोना के 2,33,283 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 80,641 केस सक्रिय हैं और 1,48,562 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में कोरोना से अब तक 4,071 लोगों की जान जा चुकी है।

Published: undefined

देश की उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में पाचंवें नंबर पर है। यूपी में कोरोना के अब तक 1,58,216 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के 50,893 सक्रिय मामले हैं। अब तक 1,04,808 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 2,515 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • CPI सांसद ने जगदीप धनखड़ को लिखा पत्र, इस्तीफे और सार्वजनिक जीवन से गायब होने पर जताई चिंता

  • ,
  • TMC सांसदों ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र, लोकसभा में बुधवार को BJP सांसदों के अमर्यादित आचरण की शिकायत की

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप पर जुर्माना लगाने के फैसले का खारिज और पाक के सिंध में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें

  • ,
  • कौन हो देश का उपराष्ट्रपति? संघ का वफादार स्वंयसेवक या फिर संविधान को समझने वाला सुप्रीम कोर्ट का रिटायर्ड जज