हालात

कोरोना का प्रकोप: लखनऊ में मांस-मछली की बिक्री पर लगा प्रतिबंध, हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ के जिला अधिकारी ने इसकी घोषणा की है। उनका कहना है कि मीट के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए कई उपाए किए जा रहे हैं। इसी को देखते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लखनऊ के जिला अधिकारी ने इसकी घोषणा की है। उनका कहना है कि मीट के माध्यम से कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Published: undefined

न्यूज एजेंसी एएनआई को लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि मीट से कोरोना वायरस न फैले इसलिए खुले में मीट, सेमी कूक्ड मीट और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि होटल और रेस्टोरेंट को साफ-सफाई और हाइजिन का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गौशालाओं में फागिंग का आदेश दिया गया है। एयरपोर्ट समेत अस्पतालों में स्कैनिंग और मॉनीटर शुरू कर दिया गया है।

Published: undefined

हेल्पलाइन नंबर जारी

अपने आदेश में डीएम ने कहा कि बाहर से आने वाले यात्रियों और सैलानियों की स्कैनिंग और मॉनिटर की जा रही है। अगर किसी यात्री में लक्षण मिलता है तो उसे तुरंत आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये 0522-2622080 और मोबाइल नंबर 7839700132 है। इस पर तत्काल मदद मिलेगी।

Published: undefined

चीन के वुहान शहर से फैला घातक कोरोना वायरस अब कई देशों में जा चुका है। भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 30 के आसपास जा पहुंची है। आगरा में भी छह लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। इसे फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे निपटने के लिए राज्यों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined