हालात

कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटे में 3277 नए केस, 127 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 63 हजार के करीब, 2109 मौतें

देश भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। देश में कुल मरीजों की संख्या 62939 हो गई है। इनमें 41472 केस सक्रिय हैं। 19358 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 2109 हो गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3277 नए केस सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ देश में कुल मरीजों की संख्या 62939 हो गई है। इनमें 41472 केस सक्रिय हैं। 19358 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना से देश में मरने वालों की संख्या 2109 हो गई है।

Published: undefined

देश भर में कोरोना वायरस कहर बरपा रहा है। राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 20,228 है। इसमें 15,649 सक्रिय केस हैं। अब तक 3,800 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। 779 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। राज्य में 7,797 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में 5,234 मामले सक्रिय हैं। 2,019 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। कोरोना की चपेट में आकर अब तक 472 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

दिल्ली कोरोना प्रभावित राज्यों में तीसरे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6,542 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 4,454 केस सक्रिय हैं। 2,020 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। दिल्ली में अब तक 68 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

तमिलनाडु कोरोना प्रभावित राज्यों में चौथे नंबर पर है। यहां पर अब तक 6,535 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 4,667 केस सक्रिय हैं। वहीं, 1,824 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। राज्य में अब तक कोरोना से 44 लोगों की मौत हो चुकी है।

Published: undefined

राजस्थान कोरोना प्रभावित राज्यों में पांचवें नंबर पर है। राजस्थान में आज कोरोना वायरस के 33 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,741 हो गई है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 107 हो गया है। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग इस बात की जानकारी दी है।

Published: undefined

कोरोना प्रभावति राज्य में मध्य प्रदेश छठें नंबर पर है। मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 3,457 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1,766 केस सक्रिय हैं और 1,480 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। राज्य में अब तक 211 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश कोरोना प्रभावित राज्यों में 7वें नंबर पर है। यहां पर अब तक कोरोना के 3,373 केस सामने आ चुके हैं। इनमें 1800 केस सक्रिय हैं और 1,499 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुके है। यूपी में अब तक कोरोना की चपेट में आकर 74 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल