हालात

देश में 24 घंटे के भीतर करीब 2 हजार कोरोना के नए केस आए सामने, 49 की मौत, कुल मरीजों की संख्या 26 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 26496 हो गई है। इनमें 19868 सक्रिय केस हैं। 5804 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना से 824 लोगों की मौत हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में लगातार कोरोना का मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 26496 हो गई है। इनमें 19868 सक्रिय केस हैं। 5804 लोगों को अब तक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। अब तक कोरोना से 824 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1990 नए केस सामने आ हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 49 लोगों की मौत हो गई है।

Published: 26 Apr 2020, 9:58 AM IST

देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान में कोरोना के 58 नए मामले सामने आए हैं। इमें अजमेर से 11, हनुमानगढ़ और झालावाड़ से 1-1, जोधपुर से 15, जयपुर से 7, कोटा से 3 और नागौर से 20 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2141 हो गई है।

Published: 26 Apr 2020, 9:58 AM IST

उत्तर प्रदेश में प्राणघातक कोराना वायरस लगातार अपने पांव पासरता जा रहा है। सूबे में मरीजों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 371, लखनऊ में 193, गाजियाबाद में 53, नोएडा में 113, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 149, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 101, वाराणसी में 26, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 89, बरेली में 6, बुलंदशहर में 38, बस्ती में 23, हापुड़ में 18, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 83 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Published: 26 Apr 2020, 9:58 AM IST

कर्नाटक में कोरोना वायरस के 26 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमितों की संख्या 500 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, "शनिवार शाम 5 बजे तक, राज्य में संचयी रूप से 500 कोरोनावायरस मामलों की पुष्टि की गई है। राज्य में कोरोनावायरस से 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 158 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।"

324 सक्रिय मामलों में से, एक गर्भवती महिला सहित 317 रोगी नामित अस्पतालों में आइसोलेटेड किया गया है, जबकि सात लोगों को आईसीयू में रखा गया है।

Published: 26 Apr 2020, 9:58 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 26 Apr 2020, 9:58 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए

  • ,
  • अखिलेश यादव का RSS पर बड़ा हमला, कहा- ये दुनिया का सबसे खतरनाक परिवार, वोट के लिए आरक्षण पर बदले इसके सुर

  • ,
  • प्रियंका ने प्रज्वल रेवन्ना मामले पर मोदी को घेरा, पूछा- वह देश छोड़कर भाग गया, पीएम को पता कैसे नहीं चला

  • ,
  • खेल: पूर्व सेलेक्टर श्रीकांत ने की रिंकू सिंह की तारीफ और तीरंदाज दीपिका फिर टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम में शामिल

  • ,
  • गुजरात के पाटन की जनता से राहुल गांधी का वादा- सत्ता में आने पर कांग्रेस जातीय और आर्थिक सर्वेक्षण कराएगी