हालात

लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कोहराम जारी, देश में अब तक 20 लोगों की मौत, 700 के पार पहुंची मरीजों की संख्या

दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं। दुनिया भर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देश भर में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कोहराम जारी है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के 727 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 727 लोगों में 47 विदेशी शामिल हैं। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Published: 27 Mar 2020, 9:04 AM IST

दुनिया भर में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है।

Published: 27 Mar 2020, 9:04 AM IST

चीन से ज्यादा कोरोना वायरस ने इटली में कोहराम मचाया है। इटली में हालात सबसे ज्यादा भयावह है। हर दिन यहां कई लोगों की जान जा रही है। इटली में कोरोना वायरस के 6153 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कोरोना के अब तक 80539 केस की पुष्टि हो चुकी है। इटली में अब तक 82015 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Published: 27 Mar 2020, 9:04 AM IST

चीन और अटली से ज्यादा अमेरिका में कोरोना के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में 85594 केस सामने आ चुके हैं। अब तक यहां पर 1300 लोगों की मौत हो चुकी है। बात करें चीन की तो यहां कोरोना अब काफी कंट्रोल में है। यहां पर अब तक 81340 मामले सामने आए हैं और मरने वालों की संख्या 3292 है।

Published: 27 Mar 2020, 9:04 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Mar 2020, 9:04 AM IST