हालात

कफ सिरप कांड: छिंदवाड़ा में मृत बच्चों के परिजनों से मिले कमलनाथ, 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की

कमलनाथ ने कहा कि इस घटना के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है क्योंकि उसने तमिलनाडु में बनी इस दवा को मध्यप्रदेश में बिना जांच के उपयोग की इजाजत दे दी। उन्होंने इस मामले में दोषियों के लिए कड़ी सजा की मांग की।

फोटो: @OfficeOfKNath
फोटो: @OfficeOfKNath 

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रविवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा के परासिया का दौरा किया और मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि यह स्थिति राज्य सरकार की प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है।

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस घटना के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है क्योंकि उसने तमिलनाडु में बनी इस दवा को मध्यप्रदेश में बिना जांच के उपयोग की इजाजत दे दी। उन्होंने इस मामले में दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग करते हुए कहा कि इस मामले के पीड़ितों को कम से कम 50 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए।

Published: undefined

कमलनाथ ने बाद में ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "आज छिंदवाड़ा जिले के परासिया पहुंचकर कफ सिरप पीने से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात की और मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी। पीड़ित परिजनों का दुख सुनकर आंखें भर आईं। यह सिर्फ जहरीला कफ सिरप पीने से हुई मृत्यु का मामला नहीं है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही से की गई हत्याएं हैं।"

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जहरीला कफ सिरप पीने से इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मृत्यु के मामले में राज्य सरकार का रवैया ‘असंवेदनशील’ रहा है।

Published: undefined

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘मैंने सरकार से मांग की थी कि सभी मृत बच्चों के परिवारों को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। मैं इस मांग पर अब भी कायम हूं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले का सबसे दुखद पहलू यह है कि इस प्रकरण में अब तक सरकार में किसी भी पदासीन व्यक्ति ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा नहीं दिया है।

Published: undefined

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु के कांचीपुरम में निर्मित ‘कोल्ड्रिफ’ कफ सिरप के सेवन से कथित तौर पर गुर्दे (किडनी) संबंधी समस्या के कारण अब तक मध्यप्रदेश के कम से कम 22 बच्चों, जिनमें से अधिकतर छिंदवाड़ा के हैं, की मौत हो चुकी है।

कुछ अन्य बच्चों का वर्तमान में महाराष्ट्र के नागपुर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ‘कोल्ड्रिफ’ बनाने वाली कंपनी श्री सन फार्मा के मालिक जी रंगनाथन को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Published: undefined

छिंदवाड़ा के कई बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए लगभग 150 किलोमीटर दूर नागपुर के अस्पतालों में ले जाया गया, जहां कथित तौर पर गुर्दे की विफलता के कारण उनकी मृत्यु हो गई। राज्य का स्वास्थ्य मंत्रालय वर्तमान में मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के पास है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined