
केरल में स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना जारी है। राज्य के कुल 1200 स्थानीय निकायों में से 1199 में 9 और 11 दिसंबर को दो चरणों में मतदान कराया गया था। कन्नूर जिले की मट्टन्नूर नगरपालिका में इस बार चुनाव नहीं हुए, क्योंकि वहां अगला चुनाव सितंबर 2027 में निर्धारित है।
स्थानीय निकाय चुनावों के पहले चरण में केरल के सात जिलों में 70.91 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जबकि दूसरे चरण में मतदान का प्रतिशत बढ़कर 76.08 रहा। इन चुनावों के जरिए नगर निगमों, नगरपालिकाओं, ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों और जिला पंचायतों के प्रतिनिधियों का चयन किया गया।
Published: undefined
मतगणना 244 केंद्रों और 14 जिलाधिकारी कार्यालयों में जारी है। तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़ और वडाकारा सहित कुछ मतगणना केंद्रों पर बूथ एजेंट और उम्मीदवारों को प्रवेश देने को लेकर कुछ समस्याएं सामने आईं।
Published: undefined
पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम सहित सात जिलों में हुआ। इस दौरान पंचायतों, नगरपालिकाओं और तीन नगर निगमों के 11 हजार से अधिक वार्डों में वोट डाले गए। दूसरे चरण का मतदान 11 दिसंबर को पहले चरण के दो दिन बाद शेष सात जिलों के 595 स्थानीय निकायों में संपन्न हुआ।
Published: undefined
इन स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दिशा तय करने वाला माना जा रहा है। आम तौर पर स्थानीय निकाय चुनावों के परिणाम मतदाताओं के रुझान को दर्शाते हैं। इससे पहले 2010 और 2015 के स्थानीय निकाय चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके बाद विपक्ष ने क्रमशः 2011 और 2016 के विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined