हालात

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा को लेकर अलर्ट, दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

चक्रवात मोंथा के 28 अक्टूबर की शाम को मछलीपट्‌टनम और कलिंगपट्‌टनम के बीच, काकीनाड़ा के पास, एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की आशंका है। 27 से 29 अक्टूबर तक तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा को लेकर अलर्ट, दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट
आंध्र प्रदेश में चक्रवात मोंथा को लेकर अलर्ट, दक्षिण मध्य रेलवे ने रद्द की 72 ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट  फोटोः IANS

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात मोंथा खतरनाक होता जा रहा है। यह चक्रवात मंगलवार को काकीनाड़ा के पास आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है। चक्रवात से आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और ओडिशा में कई जगहों पर असर पड़ने की आशंका है, इसे देखते हुए साउथ सेंट्रल रेलवे ने 28 और 29 अक्टूबर को चलने वाली 72 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।

चक्रवात मोंथा के 28 अक्टूबर की शाम को मछलीपट्‌टनम और कलिंगपट्‌टनम के बीच, काकीनाड़ा के पास, एक भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पहुंचने की आशंका है। 27 से 29 अक्टूबर तक तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाओं के पूर्वानुमान को देखते हुए, यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे इस दौरान तभी यात्रा करें जब बहुत जरूरी हो।

Published: undefined

रद्द की गई ट्रेनें विजयवाड़ा-भीमावरम, निदादावोलू-भीमावरम, भीमावरम-विजयवाड़ा, विजयवाड़ा-राजमुंदरी, गुंटूर-विजयवाड़ा, विजयवाड़ा-काकीनाडा पोर्ट, काकीनाडा पोर्ट-राजमुंदरी, विजयवाड़ा-तेनाली, तेनाली-रेपल्ले, रेपल्ले-गुंटूर, गुंटूर-तेनाली, रेपल्ले-मार्कपुर रोड, मार्कपुर रोड-तेनाली, विजयवाड़ा-मछलीपट्टनम, मछलीपट्टनम-गुडीवाड़ा, मछलीपट्टनम-विजयवाड़ा, विजयवाड़ा-नरसपुर, नरसपुर-राजमुंदरी, विजयवाड़ा-ओंगोल, भीमावरम-नरसपुर, नरसपुर-गुंटूर, विजयवाड़ा-मचेरला, राजमुंदरी-विशाखापत्तनम, राजमुंदरी-भीमावरम, काकीनाडा पोर्ट-विशाखापत्तनम, तिरुपति-विशाखापत्तनम, विशाखापत्तनम-गुंटूर, मछलीपट्टनम-विशाखापत्तनम, हैदराबाद-विशाखापत्तनम, महबूबनगर-विशाखापत्तनम, चेन्नई सेंट्रल-विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम हैं।

Published: undefined

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने पहले ही चक्रवात को देखते हुए 43 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा कर दी है। इस बीच, दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजय कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को विजयवाड़ा का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। विजयवाड़ा मंडल के रेल प्रबंधक मोहित सोनाकिया ने महाप्रबंधक को चक्रवात मोंथा से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया। महाप्रबंधक ने सभी विभागों- संचालन, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कमर्शियल और मेडिकल हेड को यात्रियों, स्टाफ और रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया।

Published: undefined

एससीआर ने कहा कि मंडल और मुख्यालय स्तर दोनों जगह कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं और ट्रेन संचालन, पुलों की स्थिति और संवेदनशील जगहों पर पानी के स्तर पर कड़ी नजर रखने के लिए अधिकारी और सुपरवाइजर 24 घंटे तैनात रहेंगे। अतिरिक्त महाप्रबंधक सत्य प्रकाश ने एससीआर हेडक्वार्टर, रेल निलयम में विभागों के प्रिंसिपल हेड के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति की जरूरत के हिसाब से हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षेत्रीय और मंडल स्तर पर समय-समय पर चक्रवाती असर पर नजर रखने के लिए एक वॉर रूम बनाने की सलाह दी।

Published: undefined

ट्रैक, पुलों और अन्य जरूरी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने में सक्षम मॉनसून रिजर्व टीमें तैयार हैं। डीजल लोकोमोटिव और मोबाइल रेस्क्यू टीमें (एमआरटी) को रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है ताकि ट्रैक्शन फेल होने पर भी जरूरी ऑपरेशन जारी रह सके। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी जा रही है।

Published: undefined

कैटरिंग यूनिट और रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त भोजन और पानी की सप्लाई सुनिश्चित की गई है। मेडिकल टीमें, एम्बुलेंस और फर्स्ट-एड सेंटर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्टैंडबाय पर रखे गए हैं। रियल-टाइम अपडेट और जॉइंट रिस्पॉन्स के लिए आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के साथ करीबी तालमेल और संपर्क बनाए रखा जा रहा है। विजयवाड़ा, राजमुंदरी, काकीनाड़ा टाउन, भीमावरम और तेनाली सहित मुख्य स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और 24x7 पीआरएस रिफंड काउंटर स्थापित किए गए हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined