हालात

बिहार में दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी 18 लोगों से भरी पिकअप वैन, 9 शव बरामद, मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल

बिहार के पटना से सटे दानापुर के पीपापुल में पिकअप वैन गंगा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन में 18 यात्री सवार थे, अबतक 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया  

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक पटना से सटे दानापुर के पीपापुल में पिकअप वैन गंगा नदी में जा गिरी। बताया जा रहा है कि वाहन में 18 यात्री सवार थे, अबतक 9 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जिसमें से तीन बच्चों की लाश है।

वहीं दो लोग गंगा नदी से तैरकर बाहर निकल गए। बाकी 7 लोगों की तलाश जारी है। पिकअप में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। आपको बता दें, यह घटना उस वक्त हुई जब पिकअप में सवार दियारा के अखिलपुर में तिलक का कार्यक्रम करके दानापुर लौट रहे थे। शादी 26 अप्रैल को होनी थी। स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। वहीं प्रशासन जेसीबी की मदद से पिकअप को गंगा नदी में से निकालने में जुटा हुआ है।

लापता लोगों की खोजबीन में एसडीआरएफ की टीम जुटी हुई है। पुलिस स्थानीय तैराकों की मदद से डूबे लोगों को बाहर निकालने में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक दो लोग नदी में तैर कर बाहर निकल आए हैं, जबकि 9 लोग लापता हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ED की I-PAC दफ्तर, हेड के घर छापे पर ममता बोलीं- पार्टी के अंदरूनी दस्तावेज हासिल करने की कोशिश कर रही एजेंसी

  • ,
  • बिहार: दुकानों में हिजाब-मास्क बैन पर कांग्रेस का विरोध, राजेश राम बोले- बीजेपी संविधान खत्म करना चाहती है

  • ,
  • ‘मोदी सरकार का एक और प्रहार’, पर्यावरणीय मंजूरी के नियमों में बदलाव को लेकर कांग्रेस ने केंद्र पर निशाना साधा

  • ,
  • बिहार: पटना दीवानी कोर्ट और गयाजी सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मिला ई-मेल, सुरक्षा की गई कड़ी

  • ,
  • तिलक वर्मा की इमरजेंसी सर्जरी, न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से बाहर होने का खतरा, T20 विश्व कप खेलने पर भी संदेह