हालात

कोरोना वायरस कहर! कांग्रेस नेता एके वालिया और CPM नेता सीताराम येचुरी के बेटे का कोविड से निधन

कोरोना वायरस का कहर हर दिन देश में कहर बरपा रहा है। इससे संक्रमित होने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है, लोग इस महामारी की वजह से दम तोड़ने लगे हैं।

फोटो: Getty Images
फोटो: Getty Images 

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। कोरोना की वजह से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। वहीं दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ अशोक कुमार वालिया की कोविड-19 संक्रमण के कारण मौत हो गई। शीला दीक्षित सरकार में 15 साल तक वे दिल्ली के मंत्री रहे थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ, वित्त जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाली थी।

डॉ.एके वालिया का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्‍हें कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने पर भर्ती कराया गया था।

Published: undefined

दूसरी ओर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी की कोरोना संक्रमण से गुरुवार सुबह मौत हो गई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने बेटे के इलाज में मदद के लिए डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, सफाई कर्मचारियों और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined