हालात

उत्तर प्रदेश में कोरोना की घातक लहर, रिकॉर्ड 27426 नए केस मिलने से हड़कंप

हालात को देखते हुए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे में कोविड हॉस्पिटल में बदला जाएगा। सीएम योगी ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दी है।

सांकेतिक फोटोः IANS
सांकेतिक फोटोः IANS 

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर बहुत ज्यादा घातक होती जा रही है। प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान 103 लोगों की मौत हो गई है। अकेले लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 150676 पहुंच चुके हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 223307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 37814182 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Published: undefined

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लखनऊ में 6598, वाराणसी में 2344 प्रयागराज में 1758, कानपुर नगर में 1403, गोरखपुर में 846, झांसी में 653, गाजियाबाद में 595, मेरठ में 581, लखीमपुर खीरी में 556, जौनपुर में 530 केस आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी अस्पतालों में 2,435 लोग और शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,429 और अब तक 6,33,461 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Published: undefined

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया है। पहला डोज लेने वालों में से 14,87,037 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया है। इस प्रकार कुल 1,02,96,675 लोगों को वैक्सीन का डोज लग चुका है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन 16 मई, 2021 तक स्थगित किया गया है।

Published: undefined

उन्होंने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और बलरामपुर हॉस्पिटल को अगले 24 घंटे की अवधि में कोविड हॉस्पिटल में परिवर्तित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह को दी है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined