हालात

राज्यसभा में 3 कृषि विधेयक: TMC, SP और शिवसेना ने किया विरोध, कांग्रेस बोली- ये डेथ वारंट पर हस्ताक्षर करने जैसा

राज्यसभा में कांग्रेस के प्रताप सिंह बाजवा ने आरोप लगाया कि दोनों नए कृषि विधेयक किसानों की आत्मा पर चोट हैं, यह गलत तरीके से तैयार किए गए हैं तथा गलत समय पर पेश किए गए हैं।

फोटो: राज्य सभा
फोटो: राज्य सभा 

केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020, कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक 2020 पेश कर दिया है। इस पर बहस जारी है।

Published: undefined

इस विधेयक को विरोध करते हुए राज्यसभा में कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “ये जो बिल हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से रिजेक्ट करती है। ये बिल हिंदुस्तान और विशेष तौर से पंजाब, हरियाणा और वेस्टर्न यूपी के जमींदारों के खिलाफ है। हम किसानों के इन डेथ वारंटों पर साइन करने के लिए किसी भी हाल में तैयार नहीं।”

Published: undefined

राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कृषि बिलों पर बहस के दौरान कहा, “पीएम ने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। आपने (केंद्र) 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया है। लेकिन, मौजूदा दरों पर किसान की आय 2028 से पहले दोगुनी नहीं होगी। वादे के मामले में आपकी विश्वसनीयता कम है।”

Published: undefined

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कृषि बिलों पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा, “ऐसा प्रतीत होता है कि एक बाध्यता है कि सत्ता पक्ष इन विधेयकों पर बहस या चर्चा नहीं चाहता है। वे केवल इन बिलों को पास करवाना चाहता है। सरकार ने किसी भी किसान संघ से परामर्श भी नहीं किया है।”

Published: undefined

राज्यसभा में कृषि विधेयकों पर चर्चा के दौरान बीजेपी की सहोयगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने कहा, “इन विधेयकों को एक प्रवर समिति को भेजा जाना चाहिए ताकि सभी हितधारकों को सुना जा सके। यह मत सोचिए कि पंजाब के किसान कमजोर हैं।”

Published: undefined

कृषि विधेयकों पर राज्यसभा में चर्चा के दौरान शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा, “क्या सरकार देश को आश्वस्त कर सकती है कि कृषि सुधार विधेयकों के पारित होने के बाद, किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी और कोई भी किसान आत्महत्या नहीं करेगा? इन विधेयकों पर चर्चा करने के लिए एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।”

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली में पकड़ा गया PAK से भेजे गए हथियारों का जखीरा, इस गैंग को होनी थीं सप्लाई

  • ,
  • रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को कांग्रेस की 'वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली', वेणुगोपाल बोले- लोकतंत्र पर हमला, हम नहीं रहेंगे चुप

  • ,
  • तनातनी-खींचतान के बाद मिले ट्रंप-ममदानी, व्हाइट हाउस में मुलाकात, 'अच्छे काम' के लिए न्यूयॉर्क के मेयर पर जताया भरोसा

  • ,
  • दूसरा टेस्ट: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पंत की कप्तानी में दो बदलावों के साथ उतरा भारत

  • ,
  • दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, सांस लेना मुश्किल, ‘बेहद खराब’ श्रेणी में हवा, कई इलाकों में AQI 400 पार