हालात

दिल्ली-NCR में प्रदूषण में कमी, ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए गए, चरण-1 और 2 की कार्रवाई तेज करने का आदेश

दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच आयोग ने गुरुवार को चरण-4 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है।

दिल्ली-NCR में प्रदूषण में कमी, ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए गए, चरण-1 और 2 की कार्रवाई तेज करने का आदेश
दिल्ली-NCR में प्रदूषण में कमी, ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए गए, चरण-1 और 2 की कार्रवाई तेज करने का आदेश फोटोः IANS

दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अनुकूल मौसमी परिस्थितियों के कारण प्रदूषण का स्तर कम होने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-3 के तहत प्रतिबंधों को वापस ले लिया है। एक सरकारी आदेश में कहा गया कि दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी के चरण- III के तहत कार्रवाई को रद्द करने और मौजूदा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण- I और II के तहत कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से तेज करने का निर्णय लिया गया है।

Published: undefined

इस सप्ताह की शुरुआत में मंद हवाओं, कम तापमान और कोहरे के कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया था, जिसके बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (ग्रैप) के तीसरे और चौथे चरण के तहत कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए थे। क्षेत्र में बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच आयोग ने गुरुवार को चरण-4 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया। शुक्रवार को तेज हवाओं के कारण प्रदूषण के स्तर में और कमी आई, जिसके बाद तीसरे चरण की पाबंदियों को भी वापस ले लिया गया है।

Published: undefined

ग्रैप के तीसरे चरण में अनावश्यक निर्माण कार्यों पर पाबंदी होती है। ग्रैप के तीसरे चरण के लागू रहने पर स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक की पढ़ाई हाइब्रिड मोड में करना अनिवार्य होता है, जिसमें अभिभावकों और बच्चों के पास ऑनलाइन कक्षाएं करने का विकल्प होता है। तीसरे चरण के तहत, दिल्ली और एनसीआर के आसपास के जिलों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल कारों (4-पहिया वाहन) का उपयोग प्रतिबंधित है।

Published: undefined

दिव्यांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है। तीसरे चरण में दिल्ली में बीएस-4 या पुराने मानकों वाले गैर-जरूरी डीजल चालित मध्यम माल वाहनों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध है। सर्दियों के दौरान खतरनाक वायु प्रदूषण के कारण खराब हवा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रैप के तहत प्रतिबंध लागू किए जाते हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined