हालात

दिल्ली के सीएम बने अरविंद केजरीवाल, ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीसरी बार ली शपथ, 6 विधायक बने मंत्री

अरविंद केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी शामलि हुए। उनके आलावा कई अहम लोग शामिल हुए। इस बार के शपथग्रहण कार्यक्रम कुछ खास रहा। दरअसल शपथ लेने के दौरान केजरीवाल के साथ मंच पर 50 ‘खास’ लोग भी मौजूद थे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ऐतिहासिक रामलीला मैदान में तीसरी बार सीएम पदी की शपथ ले ली है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में कई अहम लोग शामिल हुए। केजरीवाल के साथ दिल्ली सरकार के 6 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसमें मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन, राजैन्द्र पाल गौतम शामिल हैं। यह सभी विधायक पिछली सरकार में भी मंत्री थे।

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST

केजरीवाल के शपथग्रहण समारोह में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता भी शामलि हुए। उनके अलावा कई अहम लोग शामिल हुए। शपथग्रहण समारोह में पीएम मोदी को भी न्योता दिया गया था, लेकिन वह शामिल नहीं हुए। इस बार के शपथग्रहण कार्यक्रम कुछ खास रहा। दरअसल शपथ लेने के दौरान केजरीवाल के साथ मंच पर 50 'खास' लोग मौजूद थे। यह लोग कोई वीआईपी नहीं बल्कि राजधानी की तस्वीर पेश करने वाले आम दिल्लीवासी थे।

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST

सीएम पद की शपथ लेने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह आपकी जीत है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 5 सालों में हम लोगों की यहीं कोशिश रही है कि किस तरह से दिल्ली का तेजी से विकास हो और अगले 5 साल भी हमारी यही कोशिश रहेगी। सब लोग अपने गांव में फोन करके कह देना हमारा बेटा सीएम बन गया, अब चिंता की कोई बात नहीं है।

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST

उन्होंने कहा कि दिल्ली को आगे कैसे ले जाना है हम बात इस पर काम करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी राजनीतिक उठा-पटक हुई उसे भूल जाओ। हम केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे। आप किसी भी पार्टी या धर्म के हों, काम हो तो मेरे पास आ जाना। उन्होंने कहा कि देश में दिल्ली से नई राजनीति की शुरुआत हुई है। दिल्ली के विकास के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद चाहता हूं। मैं सबके साथ मिलकर काम करना चाहता हूं।

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने इस चुनाव में एक नई राजनीति को जन्म दिया है, और वो है काम की, स्कूल की, अस्पताल की, सस्ती बिजली की और अच्छी सड़कों की, महिलाओं की सुरक्षा की, भ्रष्टाचार मुक्त भारत की राजनीति है।

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Feb 2020, 12:15 PM IST