
दिल्ली में लाल किला के पास आतंकी विस्फोट के बाद जारी जांच के बीच दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की हैं। दिल्ली पुलिस ने अल फलाह विश्वविद्यालय के दो डॉक्टरों समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। धमाके से पहले इसी विश्वविद्यालय के एक डॉक्टर के पास से विस्फोटकों का जखीरा मिला था।
Published: undefined
एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की ओर से विश्वविद्यालय के बारे में चिंता जताए जाने के बाद यह कदम उठाया है। अधिकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय की ओर से मान्यता के संबंध में कथित तौर पर किए गए झूठे दावों को लेकर अपराध शाखा ने धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। उन्होंने बताया कि यूजीसी और एनएएसी ने विश्वविद्यालय के कामकाज की समीक्षा के दौरान बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का पता लगाया, जिसके बाद कानून लागू करने वाली एजेंसियों को मामले में हस्तक्षेप करना पड़ा।
Published: undefined
इससे पहले, दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने लाल किले के पास हुए विस्फोट के पीछे की बड़ी साजिश की जांच के लिए आपराधिक साजिश से जुड़ी धाराओं के तहत एक अलग प्राथमिकी दर्ज की थी। गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज प्रारंभिक मामला पहले ही राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को हस्तांतरित किया जा चुका है।
Published: undefined
अल-फलाह विश्वविद्यालय हरियाणा के फरीदाबाद जिले के धौज में स्थित है। दिल्ली में विस्फोट से एक दिन पहले इसी विश्वविद्यालय के एक डॉक्टर के किराये के घर से विस्फोटकों का जखीरा मिला था। अगले दिन दिल्ली में विस्फोट के बाद पुलिस ने अल-फलाह विश्वविद्यालय के खिलाफ जांच तेज कर दी। पुलिस की एक टीम ने ओखला स्थित अल-फलाह विश्वविद्यालय के मुख्यालय का भी दौरा किया और संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined