हालात

दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़, हिरासत में आरोपी

अधिकारियों के अनुसार, जब सीएम रेखा गुप्ता जनता की शिकायतें सुन रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक मंच के पास पहुंचा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को उनके आवास पर चल रही साप्ताहिक जन सुनवाई के दौरान हमला हुआ। अधिकारियों के अनुसार, जब सीएम जनता की शिकायतें सुन रही थीं, तभी एक व्यक्ति अचानक मंच के पास पहुंचा और उन्हें थप्पड़ मार दिया। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Published: undefined

पुलिस के मुताबिक आरोपी की उम्र लगभग 35 वर्ष है और उससे पूछताछ की जा रही है। डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक हमले की वजह साफ नहीं हो पाई है।

Published: undefined

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर ने बताया कि आरोपी शख्स जन सुनवाई के बहाने मुख्यमंत्री के पास पहुंचा। उसने पहले उन्हें कुछ कागज दिए और फिर अचानक चिल्लाते हुए थप्पड़ जड़ दिया। वहीं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा कि, “यह हमला जन सुनवाई की प्रक्रिया को पटरी से उतारने की सोची-समझी कोशिश हो सकती है।”

Published: undefined

वहीं इस घटना पर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और पूर्व मंत्री आतिशी ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि, “लोकतंत्र में असहमति और विरोध के लिए जगह होती है, लेकिन हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। यह हमला निंदनीय है और हम उम्मीद करते हैं कि पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined