हालात

दिल्ली: राहुल गांधी के समर्थन में कांग्रेस का मार्च, ट्रैफिक पुलिस ने इन रास्तों पर रोकी आवाजाही

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक एडवाइजरी में कहा, कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें। खास इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली की सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपने मुख्यालय से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय तक प्रस्तावित मार्च निकालेंगे, जहां वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पेश होने वाले हैं। इस मार्च को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और सोमवार को एक एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से कुछ सड़क मार्गो से बचने के लिए कहा है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर पर एक एडवाइजरी में कहा, कृपया सुबह 7 बजे से रात 12 बजे मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड जाने से बचें। खास इंतजामों के चलते इन सड़कों पर आवाजाही बंद रहेगी।

इसी अवधि में लोगों से गोल मेथी जंक्शन, तुगलक रोड जंक्शन, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पॉइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद जंक्शन, मौलाना आजाद रोड जंक्शन और मान सिंह रोड जंक्शन से बचने के लिए भी कहा गया है।

Published: undefined

एक अन्य ट्वीट में कहा गया, विशेष यातायात व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।

इस बीच, मोतीलाल नेहरू मार्ग, अकबर रोड, उद्योग भवन की सड़क समेत कई सड़कों को पुलिस ने पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया है। इन सड़कों पर लोगों को भी चलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

दरअसल, ईडी ने राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को 23 जून को गांधी परिवार समेत कई कांग्रेस नेताओं को नेशनल हेराल्ड मामले में तलब किया है। हालांकि, पुलिस ने मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined