
दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के बीच लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार सुबह की शुरुआत ही धुंध और जहरीली हवा के साथ हुई। सुबह करीब 6 बजे दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 300 से ऊपर दर्ज किया गया, जो “बहुत खराब” से लेकर “सीवियर” की श्रेणी में आता है। घर से बाहर निकलते ही आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।
Published: undefined
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB), दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) और मौसम विभाग (IMD) के मॉनिटरिंग स्टेशनों से मिले आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के कई रिहायशी और औद्योगिक इलाकों में वायु प्रदूषण बेहद चिंताजनक स्तर पर है। खासतौर पर उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के इलाकों में हालात ज्यादा खराब नजर आए।
बवाना में AQI 378 दर्ज किया गया, जो सूची में सबसे ऊपर रहा। इसके बाद मुंडका में 371, रोहिणी में 364, जहांगीरपुरी में 363 और वजीरपुर व NSIT द्वारका में 361 का स्तर रिकॉर्ड किया गया। आईटीओ और नेहरू नगर में AQI 360 रहा, जबकि सिरिफोर्ट 356 और विवेक विहार 353 पर दर्ज किया गया।
पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में AQI 341 रहा, अशोक विहार में 351, सोनिया विहार में 344 और आरके पुरम और द्वारका सेक्टर-8 में 343 का स्तर सामने आया। शादिपुर भी इसी स्तर पर रहा। नरेला में AQI 340, ओखला फेज-2 में 339 और पटपड़गंज में 331 दर्ज किया गया।
Published: undefined
दक्षिण दिल्ली और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में AQI अपेक्षाकृत कम जरूर रहा, लेकिन यह भी खराब श्रेणी में ही बना हुआ है। आया नगर में AQI 274, लोधी रोड (IMD) पर 286 और लोधी रोड (IITM) पर 289 रिकॉर्ड किया गया। CRRI मथुरा रोड पर AQI 296 रहा, जबकि IIT दिल्ली में यह 300 तक पहुंच गया। बुराड़ी क्रॉसिंग में 301 और मेजर ध्यानचंद स्टेडियम के पास 302 का स्तर दर्ज किया गया।
Published: undefined
लगातार बिगड़ती हवा को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने पूरे एनसीआर में ग्रैप (GRAP) का चौथा चरण यानी स्टेज-IV लागू कर दिया है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर सख्त पाबंदियां लगा दी गई हैं। आयोग ने NCR पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए।
ग्रैप-4 के लागू होते ही दिल्ली में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सड़कों, फ्लाईओवर, इमारतों और अन्य परियोजनाओं से जुड़े कंस्ट्रक्शन वर्क फिलहाल बंद रहेंगे, ताकि धूल और प्रदूषण को और बढ़ने से रोका जा सके।
Published: undefined
दिल्ली में वाहनों को लेकर भी कड़े नियम लागू किए गए हैं। आवश्यक सेवाओं और जरूरी सामान की सप्लाई करने वाले CNG और इलेक्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर बाकी ट्रकों की एंट्री पर रोक है। दूसरे राज्यों से आने वाले ट्रक, हल्के कमर्शियल वाहन और गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहन भी दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
Published: undefined
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा हालात में बच्चों, बुजुर्गों और सांस या दिल की बीमारी से जूझ रहे लोगों को खास सतर्कता बरतनी चाहिए। डॉक्टरों की सलाह है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें, बाहर जाएं तो मास्क जरूर पहनें और प्रदूषण से बचाव के सभी उपाय अपनाएं।
Published: undefined
मौसम विभाग के संकेतों के मुताबिक, जब तक तेज हवा नहीं चलती या मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता, तब तक दिल्ली-एनसीआर की हवा में खास सुधार की संभावना कम ही दिख रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में भी लोगों को प्रदूषण के असर से जूझना पड़ सकता है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined