हालात

दिल्ली में जहरीली हवा की मार जारी, प्रदूषण से छाया कोहरा, सांस लेना हुआ दूभर!

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। राजधानी में वायु प्रदूषण ने लोगों का जीना दूभर कर रखा है। सोमवार सुबह दिल्ली धुंध और कोहरे की मोटी परत में लिपटी नजर आई। विजिबिलिटी (दृश्यता) बेहद कम हो गई है। लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

Published: undefined

कई इलाकों में AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आकंड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली के प्रमुख इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब दर्ज की गई है।

  • आनंद विहार में AQI 371 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

  • अक्षरधाम इलाके में AQI 347 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में शामिल है।

  • लोधी रोड का AQI 312 दर्ज किया गया।

  • कर्तव्य पथ का AQI 307 रहा।

  • AIIMS और सफदरजंग अस्पताल के आसपास का AQI 215 रहा, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

  • जबकि ITO के इलाके में AQI 160 दर्ज किया, जो ‘मध्यम’ स्तर पर है।

Published: undefined

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार,

  • 0-50 = अच्छा

  • 51-100 = संतोषजनक

  • 101-200 = मध्यम

  • 201-300 = खराब

  • 301-400 = बहुत खराब

  • 401-500 = गंभीर श्रेणी मानी जाती है।

Published: undefined

पानी का छिड़काव

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) ने कई जगहों पर ट्रक-माउंटेड पानी छिड़कने वाले वाहन तैनात किए हैं। कर्तव्य पथ और लोधी रोड के आसपास इन वाहनों से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है, ताकि धूल और प्रदूषण के कण दब सकें।

Published: undefined

राजधानी में ने वाले विदेशी नागरिक भी परेशान

भारत घूमने आए एक विदेशी पर्यटक शेन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत खराब है। उन्होंने कहा, “मैं आगरा से बस में दिल्ली आया। जैसे-जैसे शहर के करीब पहुंचा, धुंध और कोहरा बढ़ता गया। इतना धुआं था कि सूरज भी दिखाई नहीं दे रहा था।”

Published: undefined

आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत

दिल्ली के निवासी सैफ ने बताया कि प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्होंने सरकार से जल्द सख्त कदम उठाने की मांग की।

Published: undefined

एनसीआर में भी बिगड़ी हवा

सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि एनसीआर शहरों में भी हवा की गुणवत्ता बेहद खराब पाई गई है।

  • गाजियाबाद में 351 AQI

  • गुरुग्राम में 357 AQI

  • नोएडा में 348 AQI

  • ग्रेटर नोएडा में 340 AQI

  • वहीं फरीदाबाद में AQI 215 दर्ज किया गया, जिसे ‘खराब’ श्रेणी में रखा गया है।

Published: undefined

प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम

विशेषज्ञों का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण की वजह पराली जलाना, वाहन उत्सर्जन और निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि लोग सुबह-सुबह बाहर न निकलें, मास्क का प्रयोग करें और घर में एयर प्यूरिफायर का इस्तेमाल बढ़ाएं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined