हालात

दिल्ली: तमाम मसलों पर दिल्ली कांग्रेस का उपराज्यपाल को पत्र, निर्देश जारी करने का किया आग्रह

दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी में सफाई व्यवस्था, कूड़े के अम्बार, दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित जनज नित बीमारियों और छठ की तैयारियों में नाकाम दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी में सफाई व्यवस्था, कूड़े के अम्बार, दिल्ली में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया सहित जनज नित बीमारियों और छठ की तैयारियों में नाकाम दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर की विफलताओं को लेकर उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा।

Published: undefined

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि, राजधानी को साफ-स्वच्छ बनाने की विशेष भूमिका जिन सफाई कर्मियों के कंधों पर है, वे अपने वेतन, एरियर और अन्य मांगों को लेकर त्यौहार के सीजन में हड़ताल पर है। पत्र के माध्यम से अनुरोध किया गया है कि, दीपावली से पूर्व निगम के इन सफाई कर्मियों की पेंडिग मांगों का अविलंब निपटारा किया जाए, क्योंकि ये कर्मचारी तन-मन से साफ-सफाई के अपने कर्तव्य का निर्वहन करते है। समय पर वेतन और भत्ता मिलना इनका अधिकार है।

Published: undefined

इसी कड़ी में 8 महीनों से बीजेपी-आप पार्टी की द्वेषपूर्ण राजनीति के कारण प्रभावित बुजुर्गां की पेंडिग पेन्शन भी तुरंत प्रभाव से उनके खाते में डाला जाए।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा कि, उपराज्यपाल दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम को छठ पर्व की तैयारियों और दिल्ली में गंदगी और कूड़े के पहाड़ों को हटाने के तुरंत निर्देश जारी करें ताकि दीपावली और छठ पर्व पर दिल्लीवासियों को स्वच्छ वातावरण मिल सके। दिल्ली में सफाई व्यवस्था की मौजूदा स्थिति से दिल्लीवासी दिल्ली सरकार और निगम से बेहद नाखुश हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined